पटना में अपराधियों का दुस्साहस, पूर्व पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर में अपराधियों का तांडव देखने को मिला. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात मनेर के ब्रह्मचारी में अपराधियों ने पोखर पर निवासी चिंता राय के बेटे और पूर्व पंचायत समिति सदस्य 36 वर्षीय अरुण कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2023 7:20 AM

बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर में अपराधियों का तांडव देखने को मिला. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात मनेर के ब्रह्मचारी में अपराधियों ने पोखर पर निवासी चिंता राय के बेटे और पूर्व पंचायत समिति सदस्य 36 वर्षीय अरुण कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे. पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार पर इससे पहले भी तीन बार जानलेवा हमला हो चुका था. गांव के ही कुछ लोगों के साथ इनका विवाद चल रहा था. विवाद का मामला न्यायालय में है. मृतक के भाई का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामले में किसी तरह का कड़ा एक्शन नहीं लिया. जबकि उन्होंने डीजीपी, एसएसपी से भी शिकायत की थी. जिसका परिणाम है की आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार पूर्व पंचायत समिति अरुण कुमार यादव बुधवार की रात अपने ईंट भट्ठे पर काम करवाने के बाद गांव लौट रहे थे. इस बीच ब्रह्मचारी मोड़ के समीप बाइक खड़ी कर कुछ लोगों से बात कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मार उनकी हत्या कर दी. हालांकि लोगों ने उसे जिंदा समझकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गये, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी. इधर सूचना पुलिस पूरे दलबल के साथ मनेर पुलिस जुटी है. साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए गांव में कैंप कर रखी है.

Also Read: बिहार: पटना में ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया गया काबू

मृतक अरुण कुमार के परिजनों ने ईंट-भट्ठे की भूमि की लीज के पुराने मामले को लेकर रामबाबू राय व उनके लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कर रहे हैं. हत्या के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. इधर पुलिस मामले मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है. अरुण कुमार की हत्या से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. जबकि ग्रामीणों आक्रोश व्याप्त था. मृतक के भाई ने बताया कि अरुण की हत्या के बाद अब उनके परिवार के सदस्यों पर हमले की आशंका है. मामले में स्थानीय पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में जांच चल रही है. बिना जांच के कुछ भी कहना संभव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version