पटना. देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 सितंबर को बिहार दौरे पर आएंगे. कोविंद पटना से नालंदा जायेंगे. कोविंद वहां नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित एक सेमिनार में भाग लेंगे. पूर्व राष्ट्रपति 14 सितंबर को 4:30 बजे शाम में पटना पहुंचेंगे. अगले दिन सुबह पूर्व राष्ट्रपति राजगीर रवाना होंगे. इस कार्यक्रम के बाद देर शाम पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे. रामनाथ कोविंद को कुछ दिनों पहले ही वन नेशन वन इलेक्शन के लिए गठित कमेटी का अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को ही बनाया गया है. नव गठित कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद कोविंद का यह पहला बिहार प्रवास होगा.
नालंदा विश्वविद्यालय के लोकतंत्र का वैशाली उत्सव में होंगे शामिल
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नालंदा विश्वविद्यालय में लोकतंत्र का वैशाली उत्सव में ‘लोकतंत्र की जननी’ विषय पर आयोजित सेमिनार में अपना संबोधन देंगे. इसके बाद रामनाथ कोविंद 15 सितंबर की शाम को ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ जाएंगे. रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं और बिहार के साथ उनका विशेष लगाव रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है.
नीतीश कुमार से मिलने का कोई कार्यक्रम तय नहीं
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी उनकी नजदीकी रही है. हालांकि इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का कोई कार्यक्रम उनका तय नहीं है. पिछले साल दिसंबर में जब रामनाथ कोविंद बिहार आए थे, तब वो पटना के महावीर मंदिर, श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा और बोध गया भी गए थे. वहां उन्होंने पूजा अर्चना भी की थी.
कई बार बिहार आ चुके हैं पूर्व राष्ट्रपति
16 अगस्त 2015 में रामनाथ कोविंद को बिहार के पैंतीसवें गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था. यहीं से 19 जून 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव 2017 के लिए एनडीए का उम्मीदवार बनाया. 25 जिलाई 2017 को वो भारत के 14 वें राष्ट्रपति बने. राष्ट्रपति रहने के दौरान भी वो बिहार आए और उसके बाद भी कई बार बिहार आते रहे. जो उनके बिहार से बेपनाह लगाव को दर्शाता है.