Bihar News: समस्तीपुर के पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर का निधन, सीएम नीतीश कुमार ने व्यक्त की शोक संवेदना
Bihar News: समस्तीपुर के पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर का निधन हो गया. सीएम नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
समस्तीपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. विभूतिपुर के पूर्व विधायक चंद्रबलि ठाकुर का निधन रविवार की सुबह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हो गया. पूर्व विधायक चंद्रबलि ठाकुर लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे कैंसर की बीमारी से जुझ रहे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक चन्द्रबली ठाकुर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. सीएम नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
सीएम नीतीश कुमार ने व्यक्त की शोक संवेदना
सीएम नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. जानकारी के अनुसार, वर्ष 1985 में उन्होंने विभूतिपुर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर रामदेव वर्मा को हराया था. इसके बाद वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस छोड़कर लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. लेकिन, वह जीत नहीं पाए. वह लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े थे. उन्होंने ने लगातार कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करते रहे.
Also Read: छपरा में DM ने SDPO को जारी किया शो कॉज, जहरीली शराबकांड मामले में 155 लोग गिरफ्तार
समस्तीपुर के नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया
पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर समस्तीपुर जिला के बिभूतिपुर विधानसभा से 1985 से 90 तक विधायक रहे. चंद्रबली ठाकुर की शिक्षा दिक्षा समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के पमुख स्वर्गीय राजदेव राय के सरक्षण में हुआ था. पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर के निधन की खबर मिलते ही समस्तीपुर जिले के नेताओं में मातम छा गया. इस दौरान पूर्व मंत्री राज्य सभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जुझारू नेता खो दिया है. बिहार महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं बक्सर के पूर्व विधायक और बिभूतिपुर विधानसभा से विधायक रहे रामदेव बर्मा की धर्मपत्नी माले नेता मंजू प्रकाश ने भी गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के एक कद्दावर नेता खो दिया है.