गुलशन कश्यप, जमुई. हमेशा विवादों में रहने वाले राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता तथा बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने एक बार फिर जमुई में एक विवादास्पद बयान दिया है. हालांकि इस बार उनका यह बयान किसी राजनीतिक दल या पार्टी के लिए नहीं है, बल्कि उन्होंने नासा के अंतरिक्ष वैज्ञानिक कल्पना चावला की मौत पर एक अलग ही कहानी पेश की है.
दरअसल जमुई जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र में पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान जब वह लोगों को संबोधित कर रहे थे तब उन्होंने कहा कि आप में से हर कोई कल्पना चावला को जानता होगा. कल्पना चावला, वैज्ञानिक भारत की बेटी अंतरिक्ष गई. लेकिन अंतरिक्ष जाते समय ही रास्ते में जब इनका स्पेस शटल सूर्य के सामने में जब आया तो एक इंसान के सिर के बाल के बराबर छेद हो गया और उस छेद से हीट वेब अंदर प्रवेश कर गया. सूर्य के हीटवेव से वह जहाज में ही जलकर भस्म हो गई.
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि आप सब लोग एंड्राइड मोबाइल चलाते हैं और आप इसे मोबाइल पर भी देख सकते हैं. गौरतलब है कि वर्ष 2003 में स्पेस से लौटने के दौरान अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला स्पेस शटल पृथ्वी के वायुमंडल क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गया था और इसमें कल्पना चावला सहित उसमें सवार सात अंतरिक्ष यात्री मौत हो गई थी.
इधर उदय नारायण चौधरी के इस बयान की अब चर्चा होने लगी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी पूर्व विधानसभा स्पीकर कई विवादास्पद बयान देते रहे हैं. कुछ महीने पहले जमुई जिले के सिमुलतला में ही उन्होंने अपनी सरकार पर सवाल उठाया था और कहा था कि नीतीश कुमार की मौजूदगी में राजद के लोग खुलकर काम नहीं कर पा रहे हैं. और अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही एक बयान बरहट में दिया है.