पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी का ये रूप गया के लोगों को आया पसंद, कहा- ये तो VIP पायलट हैं

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वो एक पायलट हैं. कई बार इस रूप में उनको देखने को मिलता है. वे इसे लेकर अब भी काफी सक्रिय रहते हैं. एक बार फिर वो बतौर पायलट यात्री विमान लेकर गया पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2022 11:05 AM

गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूडी शुक्रवार को दिल्ली से इंडिगो के यात्री विमान का बतौर पायलट बन कर गया एयरपोर्ट पहुंचे. शाम 4:25 बजे सांसद रूडी ने यात्री विमान को गया एयरपोर्ट पर लैंड कराया. यहां पहुंचने पर एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद का स्वागत किया व उन्हें साथ लेकर चेंजिंग रूम तक ले गये. यहां से यह विमान कोलकाता के लिए उड़ान भरा, जिसे दूसरे पायलट लेकर कोलकाता के लिए रवाना हुए.

गया एयरपोर्ट पहुंचे रूडी

गया एयरपोर्ट से सांसद रूडी बोधगया के एक होटल पहुंचे, जहां उन्होंने गया व बोधगया के पर्यटन को और विकसित करने को लेकर चर्चा की. इस बीच भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे. इन्होंने सांसद को सार्वजनिक समस्याओं से अवगत कराया. शनिवार को सांसद रूडी औरंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

गया पहुंचा म्यांमार नेशनल एयरवेज का पहला विमान

लगभग दो वर्षों के बाद गया एयरपोर्ट पर म्यांमार के यंगून से म्यांमार नेशनल एयरवेज का पहला विमान 152 यात्रियों को लेकर गया एयरपोर्ट पहुंचा. यह सप्ताह में चार दिन गया से यंगून के लिए उड़ान भरेगा. शुक्रवार को पहली फ्लाइट के गया आगमन पर एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने यात्रियों का स्वागत किया व एयरवेज के अधिकारियों के साथ मिल कर उनके कार्यालय का उद्घाटन किया. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि विमान के आने का वक्त दोपहर 1:25 बजे था, पर यह शाम साढ़े चार बजे पहुंचा था. इसमें 152 यात्री गया पहुंचे. सभी की जांच की गयी

Next Article

Exit mobile version