पटना. अटल पथ पर आर ब्लॉक रोड नंबर एक के पास मंगलवार की शाम करीब चार बजे तेज गति से आ रही उजले रंग की फॉर्च्यूनर कार ने गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की निजी इनोवा कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा कार का चालक भी गाड़ी का नियंत्रण नहीं रख पाया और लोहे के ग्रिल से कार जा टकरायी. इसके कारण ग्रिल के साथ ही इनोवा कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही फॉर्च्यूनर कार का आगे का हिस्सा भी टूट गया. यह कार मो मिराज के नाम पर पटना डीटीओ में रजिस्टर्ड है, जबकि इनोवा कार गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के नाम पर दिल्ली में रजिस्टर्ड है.
हादसे के वक्त गाड़ी में नहीं थे गृहराज्य मंत्री
बताया जाता है कि नित्यानंद राय अभी बिहार में ही हैं और झंझारपुर गये हुए हैं. हालांकि, जिस समय घटना हुई, उस समय वह कार में नहीं थे, बल्कि उनके परिचित या परिवार के काेई सदस्य थे. वे सभी बाल-बाल बच गये. घटना के बाद फॉर्च्यूनर कार को छोड़ कर चालक निकल गया. इसके बाद ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंची और कार को जब्त कर अपने साथ ले गयी. ट्रैफिक थाना गांधी मैदान थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज नहीं किया गया है.
आर ब्लॉक एक नंबर की ओर मुड़ रही थी इनोवा कार
इनोवा कार का चालक अटल पथ पर राजीव नगर की ओर से आर ब्लॉक की ओर जा रहा था. इस दौरान अटल पथ पर ही आर ब्लॉक रोड नंबर एक की ओर इनोवा को चालक ने मोड़ने की कोशिश की. इसी दौरान उनके पीछे से तेजी से आ रही फॉर्च्यूनर कार ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके कारण एक आवाज भी हुई और इनोवा कार भी सीधे डिवाइडर के ग्रिल से जा टकरायी. गनीमत यह रही कि दोनों ही कार के लोग सुरक्षित थे. सभी बाल-बाल बच गये.
रोहतास में कार से ट्रक की हुई भिड़ंत, एक की मौत
रोहतास में हुए एक अन्य सड़क हादसे में एक कार सवार की मौत होने की सूचना है. धौडाढ़ ओपी क्षेत्र में फोर लेन पर ताराचण्डी के समीप सड़क हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए हैं. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना धौधाड़ ओपी थाने क्षेत्र की है.
रोहतास में एक की मौत, पांच घायल
मृतक की पहचान चंदन यादव (32 साल) के रूप में की गई है. जो लाला मुहल्ला के सत्येन्द्र यादव का पुत्र बताया जाता है, जबकि घायलों में चंदन सिंह, मनीष कुमार, मंटू सिंह एवं मंजी सिंह शामिल हैं, ये सभी लाला मुहल्ला के ही रहने वाले हैं, जबकि एक अन्य घायल अमन गुप्ता डेहरी के पाली रोड का रहने वाला है. दुर्घटनाग्रस्त कार मनीष कुमार की है.
बनारस से लौटने के दौरान हुआ हादसा
बताया जाता है कार सवार सभी 6 युवक बनारस से डेहरी लौट रहे थे. इस क्रम में ताराचंडी मंदिर के समीप ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हैं. पुलिस के मुताबिक, डेहरी के लालापुर मुहल्ला से 6 दोस्त सोमवार सुबह बनारस गए थे. जहां से लौटने के क्रम में यह घटना घटी है.
ट्रक चालक वहां से वाहन ले कर फरार
धौडाढ़ ओपी प्रभारी जय राम शुक्ला ने कहा कि देर रात एक बजे दुर्घटना की सूचना मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तबतक ट्रक चालक वहां से वाहन ले कर फरार हो गया था. घायलों को एनएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में एक की मौत की सूचना है. इधर बेटे की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है. परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है. वहीं घायलों के परिजन भी काफी परेशान हैं. क्योंकि इसमें से कुछ युवक की होलत चिंताजनक बनी हुई है.