पटना विश्वविद्यालय विकास की ओर बढ़ा रहा कदम, नए एकेडमिक व एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का इस दिन होगा शिलान्यास

पटना विश्वविद्यालय में 149 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किये जाने वाले ये एकेडमिक व एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. 25 मार्च को इस भवन का शिलान्यास किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 1:22 AM
an image

पटना. पूर्व का ऑक्सफोर्ड कहा जाने वाला 107 वर्ष पुराना पटना विश्वविद्यालय अपनी पुरानी गरिमा को वापस लाने के उद्देश्य से विकास की सीढ़ियों पर कदम बढ़ा रहा है. पटना विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में आगामी 25 मार्च को विश्वविद्यालय में तैयार होने वाले नये एकेडमिक व एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का शिलान्यास किया जायेगा.

सीएम नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास

पटना विश्वविद्यालय में 149 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किये जाने वाले नये भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम में संसदीय एवं वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर भी उपस्थित रहेंगे.

छात्राओं के लिए 161 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा छात्रावास

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि एकेडमिक व एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के अलावे नये साइंस ब्लॉक और छात्राओं के लिए 161 करोड़ रुपये की लागत से छात्रावास तैयार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद जुलाई माह से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

विश्वविद्यालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 300 करोड़ रुपये होंगे खर्च

कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय के समकक्ष बनाने के लिए विश्वविद्यालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए राज्य सरकार करीब 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी. एकेडमिक व एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का निर्माण कार्य का जिम्मा राज्य सरकार ने बिहार स्टेट एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि नये भवन के निर्माण कार्य के लिए टेंडर का भी अलॉटमेंट कर दिया गया है.

Exit mobile version