पेंट दुकान में लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे समेत चार गिरफ्तार, छापेमारी के समय आरोपित रच रहे थे अपराध की साजिश
Bihar Crime News पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसके शाही ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से पेंट दुकान से लूटी गयी 11 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक व एक देसी कट्टा को बरामद किया गया है. कुछ दिनों पहले पेंट दुकान में घुस कर दिनदहाड़े 11 हजार रुपये नगदी व मोबाइल की लूट को अंजाम दिया गया था.
Bihar Crime News: पटना में पेंट दुकान से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे समेत चार शातिरों को पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक शातिर मकान की तीसरी मंजिल से कूद कर फरार हो गया. पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसके शाही ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के कब्जे से पेंट दुकान से लूटी गयी 11 हजार रुपये नगदी, घटना में प्रयुक्त बाइक व एक देसी कट्टा को बरामद किया गया है. दरअसल बीते कुछ दिनों पहले पाटलिपुत्र के अल्पना मार्केट स्थित प्रेम कमल सिंह की पेंट दुकान में घुस कर दिनदहाड़े 11 हजार रुपये नगदी व मोबाइल की लूट को अंजाम दिया गया था.
तीसरी मंजिल पर साजिश रच रहे थे अपराधी
थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस वक्त पुलिस छापेमारी करने गयी, उस वक्त सभी अपराधी चतुरगुन प्रसाद के ही मकान की तीसरी मंजिल की छत पर इकट्ठा होकर अपराध की साजिश रच रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में लूटपाट करने में शामिल मैनपुरा सिद्धेश्वर नगर गली नंबर तीन निवासी आशीष कुमार व रामजानकी मंदिर निवासी उजाला कुमार व आकाश कुमार शामिल हैं, जबकि फरार लुटेरा सिद्धेश्वर नगर गली नंबर 6 निवासी जीतू है. पकड़ा गया चौथा अपराधी मनीष कुमार लूट के मामले में पकड़े गये आशीष कुमार का सहोदर भाई है. उसके पिता चतुरगुन प्रसाद दुकानदार हैं.
चौथा आरोपित पहले भी जा चुका है जेल
गिरफ्तार चौथा आरोपित शराब मामले में पहले भी जेल जा चुका है. मनीष के पास से पुलिस ने आठ बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की है. मनीष के खिलाफ कई और आपराधिक मामले दर्ज है. पेंट दुकानदार का लूटा गया मोबाइल अभी बरामद नहीं हो सका है. वहीं लूट में शामिल शातिर जीतू फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
कुल चार अपराधी शामिल थे लूटपाट में
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शातिर उजाला महज इंटर पास है, जबकि फरार अपराधी जीतू शातिर लुटेरा है. आकाश कुमार प्लंबर का काम करता है. आशीष, उजाला व आकाश को पहली बार पकड़ा गया है. लुटेरों से की गयी पूछताछ में पता चला कि लूटपाट में कुल चार अपराधी शामिल थे.
दो बाइकों पर सवार होकर ये लूटपाट करने पहुंचे थे. एक बाइक पर जीतू, आशीष और आकाश तथा दूसरी पर उजाला गया था. जीतू, आशीष और आकाश ने दुकान में घुसकर लूटपाट की थी, जबकि दुकान के बाहर बाइक पर सवार होकर उजाला रेकी कर रहा था. एक देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha