फाइल- 10- आग से चार बीघा गेहूं की फसल जलकर हुआ राख
आग से चार बीघा गेहूं की फसल जलकर हुआ राख
12 अप्रैल- फोटो- 13- आग बुझाते किसान व फायर ब्रिगेड की टीम राजपुर. थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के बधार में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से चार बीघा खेत में लगे गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में सभी किसान अपने-अपने घर गए थे. तभी अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गया. तेज हवा होने से आग तेजी के साथ आगे की ओर बढ़ने लगा. आग की तेज लपट एवं धुआं को देखकर किसानों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसकी आवाज सुनकर पहुंचे सैकड़ों की तादाद में किसानों ने लाठी डंडा से पीट कर आग बुझाना शुरू कर दिया. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक गांव के किसान अवध बिहारी सिंह, अलगू मियां, अशोक साह के अलावा अन्य किसानों का फसल जलकर बर्बाद हो गया. इसकी सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मी ने स्थल निरीक्षण कर क्षति का आकलन किया. इसको लेकर किसानों ने उचित मुआवजा राशि की मांग की है.