बिहार: नालंदा में तालाब किनारे दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम
बिहार के नालंदा में तालाब में करंट दौड़ गया. करंट की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतक की मां की तबीयत बिगड़ गयी है.
बिहार के नालंदा में एक तालाब किनारे करंट की चपेट में एक ही परिवार के तीन लोग आ गए. तीनों की मौत हो गयी. जबकि इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद एक महिला की तबीयत बिगड़ गयी है. घटना कतरीसराय थाना क्षेत्र की है. तीनों मृतकों में दो सगे भाई व एक उनका भांजा शामिल है.
तालाब किनारे करंट की चपेट में आए तीनों..
मिल रही जानकारी के अनुसार, एक परिवार के कुछ युवक तालाब के पास पहुंचे थे. उस तालाब के पास करंट दौड़ रहा था. जिससे वो सभी अंजान थे. जैसे ही एक युवक तालाब के करीब पहुंचा तो करंट के संपर्क में आ गए. करंट की चपेट में आकर वो छटपटाने लगा. उसे बचाने के लिए मौके पर मौजूद उसके दोनों मामा वहां पहुंच गए. लेकिन करंट ने उन्हें भी अपनी जद में ले लिया. करंट ने अपनी चपेट में तीनों को पूरी तरह ले लिया. चर्चा है कि तालाब में मछली पाला जा रहा था और इसकी सुरक्षा के नजरिए से करंट वाले तार घेरे गए थे.
ALSO READ: बिहार में बीच सड़क पर मौत का तांडव, अलग-अलग सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की गयी जान
मृतक परिवार की महिला की तबीयत बिगड़ी
स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. तीनों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं जब इस हादसे की खबर गांव में फैली तो मृतकों के परिजन तालाब की ओर दौड़े. जबकि मृतक के परिवार में एक महिला को जब इसकी जानकारी मिली तो वो इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इस तरह एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है. गांव में मातम पसरा हुआ है.
दो सगे भाई और भांजे की मौत से मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. करंट लगने की वजह और मौत मामले की जांच पुलिस करेगी. मृतकों में पंकज, गुलशन और मिट्ठू शामिल हैं. इनमें दो सगे भाई थे जबकि उनके एक भांजे की मौत इस घटना में हुई.