पटना में बीएन कॉलेज के समीप टूटेंगी चार दर्जन दुकानें, डबल डेकर फ्लाइओवर के लिए रैंप का होगा निर्माण
डबल डेकर फ्लाइओवर निर्माण को लेकर पटना कॉलेज से साइंस कॉलेज तक पाइलिंग का काम पूरा हो गया है. अभी खजांची रोड से पटना कॉलेज के बीच पाइलिंग का काम अंतिम चरण में है. इसलिए अगले फेज में बीएन कॉलेज से कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के बीच फ्लाइओवर निर्माण के लिए पाइलिंग का काम शुरू हुआ है
प्रमोद झा, पटना. अशोक राजपथ में कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक बननेवाले डबल डेकर फ्लाइओवर में बीएन कॉलेज के पास पाइलिंग के लिए मिट्टी खोदने का काम शुरू है. कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स तक पाइलिंग होने के बाद बीएन कॉलेज से आगे कारगिल चौक तक रैंप बनाने का काम शुरू होगा. रैंप बनाने के लिए बीएन कॉलेज के पास लगभग चार दर्जन दुकानें टूटेंगी. जानकारों के अनुसार अगले माह रैंप के निर्माण का काम शुरू होगा. इससे पहले सभी दुकानें हटा दी जायेंगी. डबल डेकर फ्लाइओवर पर चढ़ने व उतरने के लिए बीएन कॉलेज से आगे कारगिल चौक से पहले रैंप का निर्माण होगा. रैंप का निर्माण होने से दोनों साइड सर्विस लेन चौड़ी होगी. डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण जनवरी 2025 तक पूरा होने की संभावना है.
60 साल पुरानी हैं दुकानें
सूत्र ने बताया कि बीएन कॉलेज के समीप की दुकानें लगभग 60 साल पुरानी हैं. नगर निगम की ओर से लोगों को कारोबार के लिए दुकानें मुहैया करायी गयी थीं. निगम की ओर से किराया वसूल होता है. नगर निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण के लिए वहां की जगह का उपयोग सर्विस लेन बनाने में होना है. इसलिए दुकानें टूटेंगी. दुकान को निगम की जमीन पर शिफ्ट करने की योजना है. इसे लेकर जमीन की तलाश हो रही है.
पटना कॉलेज के पास पाइलिंग का काम अंतिम चरण में
डबल डेकर फ्लाइओवर निर्माण को लेकर पटना कॉलेज से साइंस कॉलेज तक पाइलिंग का काम पूरा हो गया है. अभी खजांची रोड से पटना कॉलेज के बीच पाइलिंग का काम अंतिम चरण में है. इसलिए अगले फेज में बीएन कॉलेज से कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के बीच फ्लाइओवर निर्माण के लिए पाइलिंग का काम शुरू हुआ है. इसके बाद कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स से पीएमसीएच के बीच काम होना है.
सर्विस लेन दुरुस्त करने का काम शुरू
खजांची रोड से साइंस कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाइओवर की पाइलिंग का काम पूरा होने के बाद सर्विस लेन को दुरुस्त करने का काम शुरू है. युनिवर्सिटी साइड में गिट्टी गिराने का काम हो रहा है. जबकि दूसरे साइड में क्षतिग्रस्त सड़क के ऊपरी हिस्से को उखाड़ कर प्लेन किया गया है, ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि 31 मार्च से पहले सर्विस लेन दुरुस्त हो जायेगा. सर्विस लेन को दुरुस्त किये जाने व लोगों की परेशानी को लेकर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद पुल निर्माण निगम ने सर्विस लेन को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू की.