Loading election data...

DMCH: नशे की ऐसी लत कि आधी रात अस्पताल पहुंचे चार युवक, पिस्तौल तान मांगा इस दवा का इंजेक्शन

चार नशेबाज रविवार की देर रात डीएमसीएच के गायनिक विभाग के ओपीडी स्थित मेडिकल स्टोर में घुसकर केटामाइन इंजेक्शन मांगने लगे. नशीली दवा नहीं देने पर स्टोर के कर्मी आकाशदीप पर नशेड़ी ने पिस्तौल तान दी और कहा कि दवा नहीं दोगे, तो गोली मार देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2022 2:00 PM

दरभंगा. चार नशेबाज रविवार की देर रात डीएमसीएच के गायनिक विभाग के ओपीडी स्थित मेडिकल स्टोर में घुसकर केटामाइन इंजेक्शन मांगने लगे. नशीली दवा नहीं देने पर स्टोर के कर्मी आकाशदीप पर नशेड़ी ने पिस्तौल तान दी और कहा कि दवा नहीं दोगे, तो गोली मार देंगे.

लिखित शिकायत की

स्टोर के दरवाजे को बंद कर किसी तरह कर्मी ने अपनी जान बचायी. स्टोर बंद करने के बाद नशेड़ियों ने कुछ देर तक गाली गलौज की, फिर वहां से चले गए. आकाशदीप ने अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा से इसकी लिखित शिकायत की है. अधीक्षक ने इसकी सूचना पुलिस व सुरक्षा एजेंसी को दे दी है.

नशे का इंजेक्शन केटामाइन मांगने लगे

जानकारी के अनुसार नशे में धुत तीन युवक ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचे. एक बाहर खड़ा था. वहां कार्यरत कर्मी ललन कुमार से नशे का इंजेक्शन केटामाइन मांगने लगे. ललन ने कहा कि वह केवल रजिस्ट्रेशन करता है. बगल में स्टोर है, वहां जाओ. इसके बाद सभी स्टोर पहुंचे और इंजेक्शन मांगने लगे.

घटना सीसीटीवी में कैद

आकाशदीप ने कहा कि बिना पुर्जा के कोई दवा नहीं दी जायेगी. इसके बाद नशेड़ी आपातकालीन विभाग पहुंचे और गलत तरीके से पर्ची कटाकर उस पर खुद केटामाइन इंजेक्शन लिखकर दवा देने के लिए दबाव देने लगे. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी.

घटना से सहमे हैं कर्मी

देर रात हुई इस घटना से डीएमसीएच के कर्मी सहमे हुए हैं. उनका कहना है कि आकाशदीप दरवाजा नहीं लगाता, तो बड़ी घटना हो सकती थी. पिस्तौल दिखाने के कारण सुरक्षाकर्मी भी डर से वहां नहीं गये.

Next Article

Exit mobile version