बिहार: बेगुसराय में अगलगी की घटनाओं में चार घर जले, लाखों की संपत्ति स्वाहा

बेगुसराय के नावकोठी प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को हुई अगलगी में दो घर जलकर राख हो गये. जिसमें नकदी सहित पशु जलकर राख हो गये. सुबह नौ बजे रजाकपुर में अगलगी हो गयी. रजाकपुर की यह छठी घटना है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2023 2:40 AM

बिहार: बेगुसराय के नावकोठी प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को हुई अगलगी में दो घर जलकर राख हो गये. जिसमें नकदी सहित पशु जलकर राख हो गये. सुबह नौ बजे रजाकपुर में अगलगी हो गयी. रजाकपुर की यह छठी घटना है. पीड़ित ज्ञान चंद्र सहनी के पुत्र रविंद्र सहनी है. उसके घर के ऊपर गुजरा बिजली के तार का आपस में टकराने से निकली चिंगारी से रविंद्र सहनी के घर में आग पकड़ लिया.आग लगने से घर में ऋण अदायगी के लिए रखा नगद चालीस हजार रुपये, सोने, चांदी के चार भरी के जेवरात, अनाज ,आलू, दाल, कपड़े, बर्तन एवं चौकी पलंग आदि जल गये. इस क्रम में घर में बंधे दो बकरे भी झुलस कर मर गये. आग लगने की सूचना पाकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण दौड़ पड़े. अग्नि शमन दस्ता तथा ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

 टाट फाड़कर बच्चे को बचाया 

पीड़ित रविंद्र ने बताया कि घर में एक बच्चा सोया हुआ था, उसे बड़ी मुश्किल से टाट फाड़कर ग्रामीणों ने निकालकर बाहर किया. नहीं तो आग के चपेट में आने से बच्चा जल सकता था. लोगों ने उस बच्चे को बचा लिया.घर में रखा खाने पीने की सामग्री,कपड़े आदि सबकुछ जल गया. पीड़ित घर जल जाने से काफी मर्माहत है कहते हैं कि अब हमारा गुजारा कैसे होगा. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने घटना की सूचना सीओ राकेश सिंह यादव को दिया. मौके पर राजस्व कर्मचारी अरूण कुमार सहित सैकड़ों लोग जमा थे. वहीं पहसारा में खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी से वार्ड संख्या 05 के राम उदय सिंह का घर जलकर राख हो गया. इससे घर में रखा अनाज, कपड़े आदि जल गया. दोनों अगलगी में लगभग दो लाख रुपये क्षति का अनुमान लगाया गया है. मौके पर उप प्रमुख नंदकिशोर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, शाह आलम, संजीत कुमार, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, शिवेश रंजन, गणेश तांती, चंदन कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Also Read: बिहार: बैंक में 48 लाख की डकैती के मामले का खुलासा, 2 लाख के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
बछवाड़ा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में फूस के दो घर जले

वहीं एक और घटना में छवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगसराय गांव में गुरूवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो फूस का घर समेत घर रखा हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों की मदद से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से घर में रखा कपडा, आनाज, वर्तन,विभिन्न कागजात समेत हजारो रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गये. रानी दो पंचायत के वार्ड संख्या 6 बेगमसराय गांव निवासी अग्निपीड़ित दरोगी राम का पुत्र राम विलास राम व बनारसी राम का पुत्र गणेशी राम ने बताया कि हमलोग मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है. आग लगने से हमलोग के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है. पीड़ित परिवार ने मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है. वही आग लगने की घटना की सूचना पर प्रखंड उप प्रमुख धमेंद्र कुमार समेत ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.

Next Article

Exit mobile version