11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भोजपुर में तिलक व विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग, कैमरामेन व लड़के की मां समेत 4 लोग जख्मी

बिहार के भोजपुर में हर्ष फायरिंग की घटना घटी है. मंगलवार को बारात दरवाजे पर आयी तो लड़की वालों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान कैमरामेन समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं. जबकि एक तिलक समारोह में लड़के की मां को गोली लग गयी. जिसे पटना रेफर किया गया है.

बिहार में किसी भी समारोह में हर्ष फायरिंग होना अब आम हो चुका है. हर्ष फायरिंग की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोग गोली लगने से जख्मी हो गये हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा-बसंतपुर गांव में बारात दरवाजे पर आयी तो ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है. वहीं संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में बेटे के तिलक समारोह में मां को गोली लग गयी.

बारात दरवाजे पर लगी तो शुरू हो गयी फायरिंग

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा-बसंतपुर गांव में मंगलवार को बारात दरवाजे पर आयी. इस दौरान हर्ष फायरिंग शुरू कर दी गयी. ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गयी जिसमें गोली का छर्रा कई लोगों को लग गया. इसमें कैमरामैन समेत 3 लोग जख्मी हो गए. तीनों को पैर में गोली का छर्रा लगा है.

कैमरामेन समेत तीन जख्मी

फायरिंग में जख्मी होने की बात सामने आयी तो आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल लाया गया. लड़की पक्ष के लोगों पर फायरिंग करने का आरोप है. वहीं भोजपुर में एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है जिसमें लड़के की मां को ही गोली लग गयी.

Also Read: Flight Ticket: पटना से मुंबई जाने में लगेंगे ढेर सारे पैसे, एक दिन का किराया 22 हजार के पार
तिलक समारोह में लड़के की मां को लगी गोली

भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में अपने बेटे के तिलक समारोह में मां को गोली लग गयी. हर्ष फायरिंग के दौरान गोली महिला के पेट में जा लगी. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 70 साल की तारामुनी कुंवर अपने बेटे के तिलक समारोह में आंगन में रस्म अदा करवा रही थीं. वो कुर्सी पर बैठी थीं और एक गोली अचानक पेट में लग गयी. उनकी हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर किया गया है.

नहीं रूक रही हर्ष फायरिंग

बता दें कि हर्ष फायरिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर लगातार सख्त कदम उठाने की बात चलती रही है. लेकिन हर्ष फायरिंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटना इसकी वजह से घट रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें