16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत, मरनेवालों में तीन युवक

जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई भीषण सड़क हादसे में तीन युवक और एक बच्चे की मौत हो गयी. पहली घटना लौकही थाना क्षेत्र के एनएच-104 पर धबही चौक के नजदीक हुई. यहां हाईवा और बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

मधुबनी. जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई भीषण सड़क हादसे में तीन युवक और एक बच्चे की मौत हो गयी. पहली घटना लौकही थाना क्षेत्र के एनएच-104 पर धबही चौक के नजदीक हुई. यहां हाईवा और बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना अंधरामठ थाना क्षेत्र की है. वहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से 7 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शवों को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस

लौकही थाना क्षेत्र के एनएच 104 के धबही चौक के नजदीक करीब आठ बजे रात को बाइक और हाईवा के बीच हुई भीषण टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की आहट लगते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

बाजार से घर लौट रहे थे

तीनों युवक की पहचान 28 वर्षीय राहुल ठाकुर, 27 वर्षीय आलोक कुमार झा और सुजीत कुमार झा के रूप में हुई है. दो युवक लौकही थाना क्षेत्र के मनसापुर गांव के रहने वाले थे, वहीं तीसरा युवक सुजीत कुमार झा ननौर का रहने वाला था. परिजनों का कहना है कि यह तीनों दोस्त चैती दुर्गा पूजा को लेकर फुलपरास से कुछ मार्केटिंग करने के लिए गए हुए थे. उसी दौरान जब वह घर वापस लौट रहे थे, तो धबही चौक के नजदीक करीब 7-8 बजे बिना लाइट के हाईवा ने उनको टक्कर मार दी. घटना के बाद हाईवा ट्रक के चालक घटनास्थल से फरार होने में सफल हो गया, लेकिन हाईवा को पकड़ लिया गया.

सात वर्षीय बच्चे की मौत

वहीं, दूसरी घटना अंधरामठ थाना क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से सात वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. बच्चे की पहचान अंधरामठ थाना क्षेत्र के सरोज कुमार उम्र सात वर्ष कोरिहर लौकही गांव निवासी के रूप में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें