Patna Crime News: फुलवारी शरीफ रेलवे गुमटी के पास से लाखों की लूट, जानें क्या है पूरा मामला

गोखुल कुमार दो लाख 80 हजार के जेवरात एवं करीब चार लाख नगद लेकर दानापुर नया टोले से फुलवारीशरीफ के राष्ट्रीय गंज इलाके में ससुराल में जा रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2022 12:46 AM

राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ में राष्ट्रीय गंज इलाके में रेलवे अंडर पास के पास से अपराधियों ने एक व्यक्ति से हथियार के बल पर लाखों रुपये की लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. मामले की सूचनामिलने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन, उसके संबंध में पुलिस को समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला था.

सूत्रों का कहना है कि पटना सिटी के जल्ला के निवासी गोखुल कुमार दीघा आइटीआइ में स्टाफ है, जो दानापुर के नया टोला के इलाके में रहता है. गोखुल कुमार की शादी राष्ट्रीय गंज इलाके में तय हुई है. गोखुल कुमार दो लाख 80 हजार के जेवरात एवं करीब चार लाख नगद लेकर दानापुर नया टोले से फुलवारीशरीफ के राष्ट्रीय गंज इलाके में ससुराल में जा रहा था. इस दौरान रेलवे अंडरपास के पास पहले से तैनात हथियार बंद लुटेरों ने जेवरात और लाखों रुपये लूट कर फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version