14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8.83 करोड़ की लागत से बनेगा नवगछिया से चौधरीडीह तक बनेगा फोरलेन, बरसात से पहले शुरू होगा काम

Bhagalpur: नवगछिया तेतरी से जाह्नवी चौक, हाउसिंग कालोनी मोड़ से जीरोमाइल और जीरोमाइल से चौधरीडीह के बीच फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर बनेगा.

नवगछिया जीरोमाइल से चौधरीडीह के बीच बनने वाली फोरलेन सड़क की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने वाली एजेंसी का चयन कर लिया गया है. गुड़गांव की विकेएस कंसलटेंसी इस फोरलेन का डीपीआर बनायेगी. एनएच विभाग ने एजेंसी को लेटर आफ एक्सपटेंस (एलएओ) जारी किया कर दिया है. वहीं, चयनित एजेंसी ने सड़क का सर्वे भी शुरू कर दिया है. विभाग के अनुसार तीन महीने तक में डीपीआर तैयार हो जायेगा. इसके बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नयी दिल्ली मंजूरी के लिए भेजी जायेगी. मंजूरी मिलने के बाद ठेका एजेंसी की चयन प्रक्रिया अपनायी जायेगी और इसके लिए निविदा जारी होगी.

तीन हिस्सों के लिए बनेगा डीपीआर

फोरलेन सड़क के तीन हिस्सों के लिए डीपीआर बनेगा. नवगछिया तेतरी से जाह्नवी चौक, हाउसिंग कालोनी मोड़ से जीरोमाइल और जीरोमाइल से चौधरीडीह के बीच फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर बनेगा. एनएच विभाग के अधिकारी के अनुसार चयनित एजेंसी को तीन माह में डीपीआर तैयार करना है. इस फोरलेन सड़क से ही समानांतर फोरलेन पुल का अप्रोच मिलेगा.

Ai Image
Ai image

बरसात से पहले शुरू होगा फोरलेन निर्माण का कार्य

बरसात के मौसम से पहले सड़क निर्माण कार्य शुरू करने और अप्रैल-मई 2027 तक पूरा करने की योजना के अंतर्गत विभाग ने कवायद तेज कर दी है. डीपीआर नए सिरे से तैयार होना है. इससे पहले की एजेंसी द्वारा अधूरी डीपीआर बनाकर काम बंद कर कर दिया गया था. निविदा रद्द कर री-टेंडर किया गया था.

इसे भी पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए अनंत सिंह ने मोकामा में करवाया गोलीकांड, ललन सिंह ने पूर्व विधायक पर लगाया आरोप

फोरलेन बनने से पहले होगा दुरुस्तीकरण कार्य

भागलपुर से नवगछिया के बीच हाइवे (एनएच 131बी) का फोरलेन निर्माण से पहले इसका दुरुस्तीकरण कार्य कराया जाना है. प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. निर्माण व मरम्मत कार्य पर करीब आठ करोड़ 82 लाख 98 हजार 500 रुपये खर्च होंगे. यह एनएच 131बी राष्ट्रीय राजमार्ग है. यह नवगछिया से भागलपुर बायपास होते हुए अलीगंज में हंसडीहा मार्ग से जुड़ता है और झारखंड की सीमा तक जाता है. इस मार्ग में सड़क का काम होने से बिहार और झारखंड के बीच यातायात आसान होगा.

इसे भी पढ़ें: अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेगा सोनू, प्रभात खबर से कहा- सिर्फ बुलेट नहीं बैलेट से भी देंगे जवाब 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें