13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asian Champions Trophy: मैच के दौरान होगी फोर लेयर सिक्योरिटी, QR कोड स्कैनिंग के बाद मिलेगी एंट्री

Women's Asian Champions Trophy: नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान खेल परिसर में चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

Women’s Asian Champions Trophy: आगामी 11 नवम्बर से राजगीर में होने वाले वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान खेल परिसर में सभी तरह के वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. मैच के दौरान खेल परिसर में चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था इतनी चुस्त और दुरुस्त होगी कि बगैर पास किसी को प्रवेश करना संभव नहीं होगा. सुरक्षा के ख्याल से दर्शकों को दो घंटा पहले हाॅकी स्टेडियम में प्रवेश आरंभ कर दिया जायेगा. सीट फुल होने के बाद दर्शकों का प्रवेश वर्जित कर दिया जायेगा. बिहारशरीफ के नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने हॉकी स्टेडियम में पत्रकार वार्ता के दौरान शनिवार को यह जानकारी दी है. 

स्टेडियम में एंट्री के लिए बनाए गए 4 गेट

नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर को जोड़ने वाली सड़क टू लेन की बनाई जा रही है. मैच शुरू होने के पहले सड़क बनकर तैयार हो जायेगी. पूरब की एक लेन खिलाड़ियों के लिए रिजर्व रहेगा. पश्चिम की दूसरी लेन दर्शकों के लिए चिन्हित किया गया है. गेट नंबर चार से खिलाड़ियों और कोच, गेट नम्बर तीन से वीआईपी और शीर्ष पदाधिकारियों को प्रवेश दिया जायेगा. गेट नम्बर तीन से मीडिया कर्मी, कलाकारों, स्कूली बच्चों और दर्शकों को प्रवेश की अनुमति होगी. नगर आयुक्त के बताया कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के गेट नम्बर एक से पहले पार्किंग स्थल बनाया गया है. उसी के बगल में एलसीडी लगाया जायेगा. जहां दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे. 

42 1
Women's asian champions trophy: मैच के दौरान होगी फोर लेयर सिक्योरिटी, qr कोड स्कैनिंग के बाद मिलेगी एंट्री 3

सात दिनों में होगा 11 मैच

उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन कुल तीन मैच होना है। सात दिनों के इस मैच में कुल 11 मैच होना निश्चित है. सिटिंग अरेंजमेंट की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वीवीआईपी के दाहिने तरफ वीआईपी और बाएं तरफ मीडिया को बैठने की व्यवस्था की गई है. हॉकी ग्राउंड के उत्तर-पश्चिम कोने पर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया गया है. हॉकी ग्राउंड के पश्चिम दिशा में व्यंजन के 15 स्टाल लगाये जायेंगे. शुद्ध पानी पीने के लिए आरो लगाया जायेगा. व्यंजन स्टाल पर दर्शक अपने पसंद का आहार ले सकेंगे. व्यंजन स्टाल के समीप ही कला और संस्कृति विभाग द्वारा प्रदर्शनी के 10 स्टाल लगाये जायेंगे. जिसमें बावनबूटी साड़ी, तसर, सहित बिहार की संस्कृति और पर्यटन से जुड़े प्रदर्श को प्रदर्शित किया जाएगा.

थ्री डी पेंटिंग से सजाई जा रही शहर की दीवारें

नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के सरकारी भवन, उसकी चारदीवारी, रेलवे ओवर ब्रिज, पीएचइडी की चहारदीवारी और जल मीनारों की थ्री डी पेंटिंग कर बिहार की संस्कृति, परंपरा और वास्तुकला को उकेेरा जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य बिहार के के पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाना है. वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी प्रतिस्पर्धा में शामिल होने वाले सभी देशों के खिलाड़ी गया और बोधगया में आवासन करेंगे. उनको लाने और ले जाने की व्यवस्था बिहार स्टेट स्पोर्ट अथॉरिटी द्वारा किया जायेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि हॉकी स्टेडियम के सटे कंट्रोल रूम बनाया गया हैं. नियंत्रण कक्ष में में ही स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि दर्शकों के लिए हर बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया गया है. परिसर के अंदर और बाहर दोनों जगह है शौचालय, पीने के पानी और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

43
Women's asian champions trophy: मैच के दौरान होगी फोर लेयर सिक्योरिटी, qr कोड स्कैनिंग के बाद मिलेगी एंट्री 4

क्यूआर कोड स्कैनिंग के बाद ही मिलेगी स्टेडियम में एंट्री

हॉकी स्टेडियम के बगल में बने स्विमिंग पूल परिसर में मीडिया ब्रीफिंग के लिए पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल के समीप ही खिलाड़ियों को वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया है. चेंजिंग रूम से ही स्कूली बच्चे खिलाड़ियों को उंगली पड़कर हॉकी मैदान ले जाएंगे. इस दौरान बच्चे पारंपरिक पोशाक में रहेंगे छात्र कुर्ता और पजामा और छात्राएं लहंगा चुनरी से लैस रहेंगे. हॉकी इंडिया के वेबसाइट पर किये गये रजिस्ट्रेशन के क्यूआर कोड स्कैनिंग के बाद ही दर्शकों को अंतर्राष्ट्रीय खेलपरिसर में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जायेगी.

इसे भी पढ़ें: Kaimur: छठ घाट के पास गिर रहा नाले का पानी, व्रतियों को होगी परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें