बिहार के बांका जिले के कटोरिया प्रखंड स्थित जमदाहा पंचायत अंतर्गत बोकनमा गांव में मशरूम की सब्जी खाने से एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से बीमार पड़ गये है. लगातार उल्टी व दस्त की शिकायत के बाद सभी पीड़ितों की स्थिति देखते ही देखते गंभीर होने लगी. आनन-फानन में एंबुलेंस मंगाकर सभी बीमार सदस्यों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक डा दीपक भगत, जीएनएम चंदा कुमारी व एएनएम रीना कुमारी ने सभी पीड़ितों का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकनमा गांव निवासी पोतान मोहली के घर में सोमवार की सुबह मकई खेत के समीप निकले मशरूम की सब्जी बनायी गयी थी.
पीड़ित बच्चों की दादी सामवती देवी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे घर के चार सदस्यों ने मशरूम की सब्जी व भात खाया. करीब आधा घंटा बाद से ही एक-एक कर चारों सदस्यों को पहले लगातार उल्टी व पेट दर्द की शिकायत हुई. कुछ देर बाद उन्हें दस्त भी होने लगी. इस दृश्य को देख घर व मुहल्ले में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. गांव के ग्रामीण चिकित्सकों ने भी सबों को रेफरल अस्पताल ही ले जाने की सलाह दी.
Also Read: बिहार में बाढ़ का कहर, नदी के कटाव की भेंट चढ़ चुके अररिया के 200 से अधिक घर, 500 घरों पर संकट बरकरार
अस्पताल से एंबुलेंस मंगाकर चारों बीमार सदस्यों को अस्पताल लाया गया. जिसमें पोतान मोहली की पत्नी सोमिया देवी (40वर्ष), पुत्र पांचू कुमार (8वर्ष) व पुत्री कविता कुमारी (10वर्ष) एवं अगम मोहली की पत्नी कुंती देवी (30वर्ष) शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी पीड़ितों के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हुआ. सोमवार की देर शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी. चिकित्सकों ने आशंका जतायी है कि जहरीला क्वालिटी की मशरूम रहने के कारण ही यह समस्या उत्पन्न हुई.