पटना में मिले कोरोना के चार नए मरीज, दुबई से पटना पहुंचे दो पॉजिटिव लोगों के परिजनों की हुई कांटेक्ट ट्रेसिंग

पटना में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 13 से बढ़कर 15 हो गयी है. हालांकि संबंधित सभी 15 मरीजों का स्वास्थ्य बेहतर है, सभी का इलाज होम आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2021 9:42 AM

पटना. पटना जिले में कोरोना के आंकड़ों में उतार चढ़ाव जारी है. किसी दिन जीरो तो किसी दिन चार से पांच के बीच मरीज पाये जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को पटना जिले में चार नये मरीज कोविड के पाये गये हैं. चारों मरीज शहर के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. इसके साथ ही जिले में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 13 से बढ़कर 15 हो गयी है. हालांकि संबंधित सभी 15 मरीजों का स्वास्थ्य बेहतर है, सभी का इलाज होम आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि जिले में चार कोविड के मरीजों की पुष्टि हुई है.

संबंधित मरीजों में नया वेरिएंट है या नहीं इसको देखते हुए जीनोम सिक्वेंसिंग करायी जायेगी. इसके लिए सैंपल आइजीआइएमएस अस्पताल में भेजे जायेंगे. इधर, राज्य में रविवार तक कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 25 थी. शनिवार के मुकाबले इसमें चार लोगों की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पटना जिले में दो एक्टिव मरीज बढ़ कर कुल संख्या 15 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार तक अररिया, भागलपुर, गया, गोपालगंज रोहतास और वैशाली में एक-एक जबकि समस्तीपुर और किशनगंज में दो-दो एक्टिव मरीज हैं.

दुबई से पटना आये दोनों पॉजिटिव लोगों के नौ परिजनों की हुई कांटेक्ट ट्रेसिंग

पटना. दुबई से पटना आये दोनों कोविड पॉजिटिव यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निगरानी बढ़ा दी है. रविवार को दोनों यात्रियों के नेहरू नगर स्थित आवास पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी. इसमें परिवार के कुल नौ सदस्यों का एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूने लिये गये. साथ ही पॉजिटिव यात्रियों से बातचीत कर उनका कांटेक्ट हिस्ट्री के बारे में पूछताछ किया. ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए दोनों के सैंपल के अलावा संबंधित परिवार के नौ सदस्यों का भी कांटेक्ट ट्रैसिंग की जायेगी.

टीम सैंपल के साथ ही स्ट्रेन का पता लगाने में जुटी है कि संबंधित यात्रियों में पुराना डेल्टा वेरिएंट है या फिर नया वेरिएंट है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि दोनों यात्री होम आइसोलेशन में हैं, फिलहाल उनकी स्वास्थ्य ठीक है. टीम के सदस्य करीब सवा घंटे तक संबंधित यात्रियों के घर पहुंची और उनके आने- जाने के बारे में पूछताछ की. यात्री नेहरू नगर के अलावा किन-किन इलाकों में गये थे, कितने लोगों के संपर्क में आये हैं आदि के बारे में पूछताछ की गयी है. उनके 10 दिन तक के हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली गयी है. साथ ही नेहरू नगर इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम को सक्रिय कर दिया गया है.

Also Read: Corona Virus: ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बिहार के सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी

ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने घरेलू फ्लाइटों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. अलग-अलग राज्यों के एयरपोर्ट के लिए इसमें अलग अलग तरह के प्रावधान हैं. कई एयरपोर्ट पर रैपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था भी की गयी है तो कहीं केवल 72 घंटे पहले की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट से काम चल जायेगा . कुछ एयरपोर्ट पर फुल डोज वैक्सीन लेने का प्रमाणपत्र जरूरी है. कुछ ऐसे भी एयरपोर्ट हैं जहां थर्मल स्क्रीनिंग को छोड़कर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version