छठ महापर्व बाद बिहार से चार जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
छठ महापर्व बाद यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और पुणे के मध्य 4 जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.
आरा. छठ महापर्व बाद यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और पुणे के मध्य 4 जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इनमें पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना, पटना-पुणे-पटना, बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी तथा दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा सहित कुल चार जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.
इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इससे यात्रा करनेवाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. इन छठ स्पेशल ट्रेनें निम्न होंगी.
पटना-आनंद विहार टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन 13 एवं 16 नवंबर को पटना से आनंद विहार टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का समय आरा में 23:25 बजे होगा और अगले दिन 17 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
वहीं, गाड़ी संख्या 03378 आनंद विहार टर्मिनस-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 एवं 17 नवंबर को आनंद विहार से पटना के लिए प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन आनंद विहार से 19:20 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 कोच लगेंगे.
इसी तरह पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को पटना से 10:40 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी. इसका समय आरा में 11:30 बजे होगा. यहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18:50 बजे पुणे पहुंचेगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 03382 पुणे-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को पुणे से 05:30 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी. अगले दिन 10:50 बजे आरा और 12.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के छह तथा साधारण श्रेणी के आठ कोच लगेंगे. वहीं, उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है.
Posted by Ashish Jha