15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja Special Train : पटना सियालदह सहित चार जोड़ी चलेंगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway News: गाड़ी संख्या 03761 कोलकाता नौतनवा 8 नवंबर को, गाड़ी संख्या 03762 नौतनवा कोलकाता व 9 नवंबर को, गाड़ी संख्या 08009 शालीमार पटना 5 व 7 नवंबर, गाड़ी संख्या 08010 चार छह और आठ नवंबर को चलेगी.

Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. छठ पूजा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है. छठ पर्व को लेकर रेलवे ने पटना सियालदह सहित चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई है. ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है. गाड़ी संख्या 03 765 सियालदह पटना 5 नवंबर, गाड़ी संख्या 03766 पटना-सियालदह 6 नवंबर को, गाड़ी संख्या 03763 सियालदह रक्सौल 7 नवंबर को, गाड़ी संख्या 03764 रक्सौल सियालदह 8 नवंबर से चलेगी.

गाड़ी संख्या 03761 कोलकाता नौतनवा 8 नवंबर को, गाड़ी संख्या 03762 नौतनवा कोलकाता व 9 नवंबर को, गाड़ी संख्या 08009 शालीमार पटना 5 व 7 नवंबर, गाड़ी संख्या 08010 चार छह और आठ नवंबर को चलेगी. गाड़ी संख्या 9623 उदयपुर सिटी किशनगंज 6 नवंबर को, गाड़ी संख्या 09624 किशनगंज उदयपुर सिटी 11 नवंबर को, गाड़ी संख्या 09640 आनंद विहार टर्मिनस बरौनी 8 नवंबर से चलेगी.

गाड़ी संख्या 09639 बरौनी आनंद विहार टर्मिनस 9 नवंबर को, गाड़ी संख्या 09638 नई दिल्ली कटिहार 6 नवंबर को वह गाड़ी संख्या 09637 कटिहार नई दिल्ली 8 नवंबर को चलेगी. गति शक्ति एक्सप्रेस में बर्थ उपलब्ध पटना आनंद विहार टर्मिनस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 01683 गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में बर्थ उपलब्ध है. वर्क एक्सी इकोनामी क्लास में 6 नवंबर को 953 वाट सोमवार को 1614 व्रत उपलब्ध है

Also Read: Bihar News: रेलिंग का पाइप पकड़ वेल्डिंग करा रही थीं दो सगी बहनें बिजली के तार से सटी, दोनों की मौत

Posted by: Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें