SIWAN ME JAHRILI SHARAB: बिहार के सिवान में जहरीली शराब का सेवन करने के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गयी. जबकि अभी आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार बताये जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जहां एक ओर गांव के लोगों और मृतक के परिजनों ने शराब सेवन की बात कही है. वहीं, प्रशासन ने जहरीली शराब के चलते घटना होने की पुष्टि नहीं की.
बाला गांव के लक्ष्मण प्रसाद के 40 वर्षीय बेटे जनक प्रसाद और नरेश बिंद की इस घटना में मौत हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि चानक रात में पेट में दर्द शुरू हुआ था. जिसके बाद धीरे-धीरे आंखों की रोशनी चली गयी. जब हमलोगों ने नरेश और जनक को सदर अस्पताल में दाखिल करवाया तो वहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.परिवार वालों ने भी शराब पीने की बात कही है. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीण अपने-अपने तर्क के मुताबिक सरकार और जिला प्रशासन को कोसते नजर आए.
-
नरेश बीन
-
जनक प्रसाद
-
रमेश रावत
-
सुरेंद्र मांझी
ग्रामीणों ने बताया कि जिनकी मौत हुई है. उन लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था. पहले गांव के दो लोगों की मौत हुई. जबकि बाद में दो और लोग भी काल के गाल में समा गये. लोगों ने बताया कि देर रात 10 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है.
अभी लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों का उपचार जिले के विभिन्न अस्पतालों में जारी है. ग्रामीणों ने तो यहां तक कहा कि कई ऐसे लोग भी है, जो घटना के बाद चोरी-छिपे जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं. बहरहाल घटना के बाद से गांव में पुलिस टीम कैंप कर रही है. घटना के बार में अभी तक पुलिस के किसी वरीय अधिकारी ने खुलकर स्पष्ट बयान नहीं दिया है.
घटना के बाद से बिहार पुलिस की टीम गांव में कैंप कर रही है. पुलिस ने अभी तक जहरीली शराब के चलते ग्रामीणों की मौत होने से संबंधित बात को स्वीकार नहीं किया है. ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले को अपने स्तर से दबाने का भी आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है. अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है. इस घटना से सिवान में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि अभी हाल ही में छपरा में जहरीली शराब के चलते 75 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. जान गंवाने वाले लोग मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर, अमनौर और अन्य जिले के रहने वाले थे. अभी इस मामले की जांच पुलिस कर ही रही थी कि अब सिवान में दूसरा मामला सामने आ गया.