पटना. सारण के मढ़ौरा में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थति में मौत की खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर की है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं. सभी अधिकारी मामले की जानकारी ले रहे हैं. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय का पैतृक आवास भुआलपुर गांव में है.
जहरीली शराब पीने से मौत के शिकार हुए लोगों ने गड़खा के औढ़ा गांव निवासी करमुल्ला खान का बेटा अलाउद्दीन खान, मढ़ौरा थाना क्षेत्र भुवालपुर गांव निवासी देव महतो का बेटा कामेश्वर महतो, भीकन सिंह का बेटा रोहित कुमार सिंह और परशुराम राम के बेटे राजेंद्र राम शामिल हैं. जबकि द्वारिका महत्व के बेटे राम लायक महतो को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर किया गया है.
इको पार्क में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जहरीली शराब के मामले पर सामने आते रहे हैं. ऐसा काम करनेवालों की पहचान कर गिरफ्तारी हो रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ पूलिस काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर आमलोगों से शराब नहीं पीने की अपील की.
बिहार में जहरीली शराब से मौत होती रही है. ऐसे में इस आशंका से यहां भी इनकार नहीं किया जा सकता है. पिछले दिनों छपरा में ही जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी, जबकि 15 से अधिक लोगों की आंख की रोशनी जहरीली शराब पीने के बाच चली गई थी. दर्जनों लोगों को पीएमसीएच समेत अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इसी बीच वैशाली में भी तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी थी.