पटना में तीन अलग-अलग घटनाओं में चार लोग गंगा नदी में डूबे, एक का मिला शव, तीन लापता

पटना के तीन अलग-अलग गंगा घाटों पर रविवार को गंगा नदी में डूबने से एक की मौत हो गई वहीं तीन लोग अभी भी लापता हैं. वहीं एक व्यक्ति का शव गंगा नदी से निकाल लिया गया है. पाटी पुल घाट, गांधी घाट और कंगन घाट पर हुए हादसे में इन लोगों की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2023 11:13 PM

पटना के दीघा के पाटी पुल घाट, गांधी घाट और कंगन घाट पर नहाने गये चार लोग गंगा नदी में डूब गये, जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग अब भी लापता है. मृत युवक गर्दनीबाग का रहने वाला था, जबकि लापता दोनों युवक परसा के कुरथौल के हैं और एक पटना सिटी के नून के चौराहा का रहने वाला है.

पैर फिसलने से डूबा युवक

पहली घटना पीरबहोर थाने के गांधी घाट (एनआइटी) पर रविवार की सुबह हुई, जहां गर्दनीबाग थाना क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र राम सोमवारी के लिए जल लाने के लिए परिवार के साथ गया था. गंगाजल लेने के लिए दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहराई में चला गया. जब तक लोग उसे बचाने की कोशिश करते, तब तक युवक डूब चुका था. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाना और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गयी. घंटों तलाशी के बाद डूबे हुए शख्स के शव को एसटीआरएफ की टीम ने निकाला.

दोस्त को बचाने में डूबे दो युवक, लापता

दूसरी घटना दीघा थाना क्षेत्र के पाटी पुल का है. रविवार को पांच दोस्त गंगा में नहाने गये थे. नहाने के दौरान मस्ती करने के चक्कर में एक युवक डूबने लगा. अपने दोस्त को डूबता देख कर उसे बचाने गया एक और युवक तेज बहाव में बह गया. कुछ मिनटों में दोनों गंगा नदी में समा गये. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर तुरंत दीघा थाने की पुलिस पहुंच गयी. यहां एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकों को ढूंढ़ने के प्रयास में जुटी हुई है. दीघा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय के मुताबिक डूबने वाले दोनों युवकों की पहचान भेली कुमार उर्फ कुंदन और छोटन कुमार के रूप में की गयी है. दोनों परसा के कुरथौल के रहने वाले हैं. दोस्तों ने इस बात की जानकारी परिवार को दी, जिसके बाद कोहराम मच गया.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में बारिश और ठनके का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
कंगन घाट पर पर एक किशोर डूबा, दो को बचाया

तीसरी घटना पटना सिटी की है. जहां चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक किशोर डूब गया, जबकि दो किशोर को लोगों को बचा लिया गया. लापता किशोर की तलाश में देर शाम तक गोताखोर की ओर से अभियान चलाया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. चौक पुलिस ने बताया कि सोमवार को एसडीआरएफ के सहयोग से गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा. खाजेकलां थाने के नून के चौराहा निवासी चाय दुकानदार मो टुन्नू के 12 वर्षीय पुत्र इरशाद दो दोस्तों के साथ कंगन घाट आया था. रविवार की दोपहर तीनों दोस्त एक साथ गंगा नदी में स्नान करने के लिए उतरे. इस दौरान तट पर मौजूद लोगों ने तीनों को किनारे में ही नहा कर पानी से निकलने को कहा. लेकिन वे कुछ आगे बढ़ने पर तीनों पानी में डूबने लगे. तब तट पर मौजूद लोगों ने डूब रहे दो किशोरों को किसी तरह बचा लिया. लेकिन इरशाद डूब गया. पिता ने बताया कि इरशाद घर से कह कर निकला था कि वो वह बाजार घूमने के लिए जा रहा है. कुछ ही देर में सूचना मिली कि गंगा में वह डूब गया. गंगा तट पर पहुंचे इरशा के परिजन गंगा तट पर ही रो रो कर हाल बेहाल कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version