Loading election data...

गया में बालू लदे ट्रैक्टर ने चार लोगों को कुचला, एक की मौत, गुस्साये लोगों ने पुलिस को खदेड़ा

बुधवार की सुबह आर्मी की तैयारी कर रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे उस वक्त कुचल दिया जब वो सेना में बहाली की तैयारी करने को रोज की तरह सुबह दौड़ने को निकला था. युवक का नाम मृत्युंजय कुमार बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2022 9:58 AM

गया. बुधवार की सुबह आर्मी की तैयारी कर रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये हैं. बताया जाता है कि तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने युवक को उस वक्त कुचल दिया जब वो सेना में बहाली की तैयारी करने को रोज की तरह सुबह दौड़ने को निकला था. युवक का नाम मृत्युंजय कुमार बताया जा रहा है. 27 वर्ष के मृत्युंजय कुमार के पिता राजेश महतो हैं जो ग्राम कोयरिया सिमरा के रहनेवाले बताये जा रहे हैं.

भागने के क्रम में तीन और को मारी ठोकर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रैक्टर से कुचलने के बाद मृत्युंजय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक ने तीन और युवक को कुचल दिया. खिजरसराय की ओर भाग रहे ट्रैक्टर ने पहले दिलीप कुमार, पिता लालदेव यादव, ग्राम सिसवर को ठोकर मारी. फिर अरविंद कुमार पाली और जितेंद्र कुमार मिश्र बीघा को भी ठोकर मारकर घायल कर दिया. अंतत: टक्कर मारने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया. हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. तीनों गंभीर रूप से घायल हैं.

पुलिस को देख उग्र हुए लोग

ट्रैक्टर प्रेम बीघा के टुनटुन यादव का बताया जा रहा है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार बनना पड़ा. आक्रोसित लोगों ने पुलिस को देखते ही उस पर हमला शुरू कर दिया. किसी प्रकार पुलिस कर्मी वहां से जान बचा कर भागे.

पुलिस जांच में जुटी 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया की रोजाना बालू से थानाध्यक्ष को लाखों रुपए की कमाई होती है. इसलिए जानबूझ कर बालू माफिया पर कारवाई नहीं करते. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. उन्होंने केवल जांच होने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version