24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वसूली के आरोप में महिला एएसआइ सहित चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

बालू लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी डॉ गौरव मंगला ने टीम गठित कर इसकी जांच करायी. जांच में आरोप सही पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई

छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक के पास गश्ती के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली करने के मामले में एक महिला एएसआइ समेत चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जेल भेजे गये पुलिसकर्मियों में एएसआइ प्रतिमा कुमारी, सैप चालक धरभरण राम, बीएसपी सिपाही खेम चंद कुमार और हरेंद्र राय शामिल हैं. इन चारों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

बताया जा रहा है कि बालू लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी डॉ गौरव मंगला ने टीम गठित कर इसकी जांच करायी. वीडियो की जांच में स्पष्ट दिखा कि मुफस्सिल थाना की पुलिस गश्ती टीम में शामिल कुछ पुलिसकर्मी नेवाजी टोला चौक के पास लगे बैरियर के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर उसके चालक से अवैध वसूली कर रहे हैं. इसके बाद टीम में शामिल चारों पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

बताया जा रहा है कि सूचना मिली थी कि शहर के कई चौक-चौराहों और जिले के प्रवेश मार्गों से बालू माफिया ट्रक व ट्रैक्टर को आसानी से लेकर चले जा रहे हैं. इसके बाद एसपी ने शहर के सभी प्रवेश मार्गों तथा डोरीगंज से लेकर भिखारी चौक के बीच कई जगहों पर बैरिकेडिंग कराकर जांच करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से ट्रक और ट्रैक्टर बेरोकटोक आवाजाही करते हैं.

इस संबंध में एसपी ने बताया कि बालू के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई पुलिसकर्मी अवैध वसूली या रिश्वत ले रहा है और उसका वीडियो या साक्ष्य उपलब्ध है, तो सीधा एसपी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोग 9431822989 पर भी साक्ष्य भेज सकते हैं. दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें