पटना: उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर-बांदीकुई रेलखंड में खातीपुरा स्टेशन को उपनगरीय स्टेशन बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसके मद्देनजर आठ से 20 जनवरी तक पूर्व मध्य रेल से खुलने व गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द तो कुछ के परिचालन में बदलाव किया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है.
-
19 जनवरी को बीकानेर से खुलने वाली 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस
-
20 जनवरी को कोलकाता से खुलने वाली 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस
-
6 से 17 जनवरी तक किशनगंज से खुलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस
-
9 से 19 जनवरी तक अजमेर से खुलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस
-
20 जनवरी को अजमेर से खुलने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस जयपुर-सवाई माधोपुर-भरतपुर जंक्शन के रास्ते चलेगी.
-
19 जनवरी को पोरबंदर से खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस फुलेरा-रिंगस-रेवारी के रास्ते चलेगी.
मालदा मंडल अंतर्गत बी- ग्रेड दर्जा प्राप्त कहलगांव रेलवे स्टेशन पर लगाया गया कोच डिसप्ले सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है. गुरुवार शाम को डाउन वनांचल एक्सप्रेस में स्थायी रूप से जोड़े गये कोच का लोकेशन कोच डिस्प्ले में नहीं होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई. नये स्लीपर कोच 6, 7 को खोजने में इस कनकनी में लोगों के पसीने छूट गये. हालांकि रेलवे स्टेशन पर भी कोच लोकेशन की जानकारी उद्घोषणा से नहीं दी गयी. जिससे कुछ देर के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही.
इस ट्रेन से कहलगांव से रांची जा रही श्रुति व अन्य यात्रियों ने कहा कि आनलाइन बोगी छह व सात का लोकेशन पीछे बता रहा था, लेकिन उक्त कोच इंजन से कुछ बोगी बाद एसी कोच के बाद जोड़ा गया था. इस कोच में चढ़ने के लिए पीछे से आगे दौड़ लगानी पड़ी.