Loading election data...

पटना में गंगा स्नान के दौरान डूबे चार युवक, एसडीआरएफ की टीमें तलाश में जुटी, लेकिन नहीं चला पता

पटना के अलग-अलग घाटों पर गंगा में स्नान करने के दौरान चार युवक डूब गये. ये हादसे दीघा थाने के जनार्दन घाट, पाटलिपुत्र थाने के एलसीटी घाट और मनेर थाना क्षेत्र के दो जगहों पर हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2023 11:19 PM
an image

सतुआनी के माैके पर शुक्रवार को पटना के अलग-अलग घाटों पर गंगा में स्नान करने के दौरान चार युवक डूब गये. ये हादसे दीघा थाने के जनार्दन घाट, पाटलिपुत्र थाने के एलसीटी घाट और मनेर थाना क्षेत्र के दो जगहों पर हुए. इन चारों जगहों पर देर शाम तक एसडीआरफ की टीमें डूबे युवकों की तलाश में जुटी रहीं, लेकिन किसी का पता नहीं चल सका. इन युवकों में एक गोलू सेना के लिए चयनित हो चुका है. शनिवार को उसे मेडिकल टेस्ट देने जाना था. वहीं, एक अन्य अमर सीए की तैयारी कर रहा था.

गये थे दौड़ने, दोस्तों के साथ करने लगा स्नान

दीघा थाने के पाटीपुल का रहने वाले गोलू कुमार सुबह गंगा किनारे दौड़ने गया था. लेकिन, वह अपने दोस्तों के साथ जनार्दन घाट पर गंगा में नहाने के लिए चला गया. इसी दौरान गोलू अचानक गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूबने लगा. दोस्तों ने बचाने का काफी प्रयास किया और शोर भी मचाया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. गोलू के परिजन ने बताया कि आर्मी में वह चयनित हो चुका था. शनिवार को मेडिकल के लिए जाना था.

सतुआनी पर दोस्तों के साथ नहाने गया था अमर

पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के एलसीटी घाट पर गंगा नदी में दोस्तोंं के साथ नहाने के क्रम में अमर राज डूब गया. अमर राज मूल रूप से रोहतास के कोचस थाने के गारा का रहने वाला है और पटना में रहकर सीए की तैयारी कर रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही घाट पर परिजन पहुंचे. पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने बताया कि अमर परिवार के साथ पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में रहता है.

Also Read: वैशाली में दलित नेता की हत्या पर बवाल, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ लालगंज, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
मनेर में नहाने के दौरान दो लोग डूबे

मनेर में सतुआनी पर अलग-अलग स्थानों पर गंगा स्नान को आये दो युवक नदी में डूब गये. मनेर थाना क्षेत्र के महिनावा बिंद टोली निवासी 35 वर्षीय भीम महतो महाबीर टोला के पास गंगा में स्नान कर रहा था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. वहीं, दूसरी ओर भगवतीपुर बिहटा निवासी सतेंद्र कुमार का पुत्र 32 वर्षीय नवीन कुमार भी गंगा में नहाने के क्रम में डूब गया, जिसके बाद लापता लोगों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. अंचलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों अपने परिजन व सग-संबंधियों के साथ गंगा में स्नान करने आये थे. शनिवार को भी नदी में सर्च अभियान चलाया जायेगा.

Exit mobile version