मोकामा गोलीकांड में चौथी FIR दर्ज, गैंगस्टर सोनू-मोनू के माता-पिता पर हुआ मुकद्दमा
Mokama Shootout: मोकामा में बुधवार को हुए गोलीकांड में शुक्रवार देर शाम चौथी FIR दर्ज हुई है.
मोकामा: बिहार के मोकामा में बुधवार को हुए गोलीकांड में अब चौथी FIR दर्ज हुई है. गोलीकांड में घायल हुए उदय यादव ने सोनू-मोनू की मां उर्मिला देवी (मुखिया) और पिता प्रमोद पर जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के तहत मामला केस दर्ज करवाया है. बता दें कि मोकामा में शुक्रवार की सुबह फिर से गोलीबारी की खबर आ रही थी. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. सोनू सिंह की गिरफ्तारी उसके घर के पास से की गई है. बताया जा रहा है कि सोनू सिंह ने अनंत सिंह को खुली चुनौती दी थी और कहा था कि 68 साल के अनंत सिंह 34 साल के सोनू से कैसे आगे निकल सकते हैं. सोनू सिंह ने अनंत सिंह को शस्त्र और शास्त्र की परिभाषा समझा देने की बात कही थी.
सोनू- मोनू में कौन करेगा सरेंडर?
हालांकि आज सुबह प्रशासन के दबाव में दोनों ही पक्ष के लोगों ने सरेंडर कर दिया. सोनू-मोनू में सरेंडर कौन करेगा. इसको लेकर भी काफी देर तक विवाद होता रहा. अनंत सिंह गिरोह का कहना था कि मोनू नहीं सोनू के सरेंडर करने पर छोटे सरकार (अनंत सिंह) भी सरेंडर करेंगे. इसपर फिर बात बिगड़ गई. तब पटना के सीनियर ऑफिसर ने हस्तक्षेप किया. इसके बाद मामला बना और मोनू के बदले सोनू सरेंडर कर दिया. कहा जाता है कि सोनू के साथ उसके परिवार के भी कई लोग उसके साथ थाना गए थे.
सोनू के बाद अनंत पर बनाया दबाव
सोनू के सरेंडर करने के बाद अनंत सिंह पर सरेंडर करने का दबाव बनाया गया. अनंत सिंह इसके लिए तैयार हो गए. लेकिन, पुलिस ने अनंत सिंह के सरेंडर करने से इंकार करने पर उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी अपनी पूरी तैयारी कर ली थी. इसको लेकर आस पास के कई थानों की पुलिस को बुला ली गई थी. सरेंडर और गिरफ्तारी को लेकर किसी प्रकार का बवाल होने से निपटने के लिए भी पटना पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी की थी. लेकिन, इसकी जरुरत नहीं पड़ी.अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया.