‘मैं बिहार में डिप्टी कलेक्टर हूं…’, भागलपुर के ठग ने सिलीगुड़ी पुलिस पर की फायरिंग, गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर का रहने वाला एक नटवरलाल खुद को एडीएम बताता रहा. वह रविवार को सिलीगुड़ी पहुंचा तो पुलिस उसे दबोचने निकली. इस दौरान जब उसकी तलाशी ली जाने लगी तो उसने फायरिंग कर दी. एक गोली पुलिसकर्मी को लगी जबकि एक गोली खुद उसे भी लगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 12:11 PM

Bihar Crime News: बिहार के रहने वाले एक नटवरलाल खुद को डिप्टी कलेक्टर बताकर सिलीगुड़ी में लोगों को चूना लगा रहा था. इस फर्जी अफसर की खोज पुलिस को भी थी. जब मिली सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी पुलिस छापेमारी के लिए गयी तो इसे दबोच लिया गया. लेकिन इस फर्जी ADM ने पुलिस पर पिस्तौल तान दी और दनादन फायरिंग कर दी. इस हमले में थाना प्रभारी बाल-बाल बचे लेकिन एक पुलिसकर्मी को गोली लग गयी.

बिहार के भागलपुर का रहने वाला फर्जी एडीएम

बिहार के भागलपुर का रहने वाला नटवरलाल राज पांडेय खुद को एडीएम बताता रहा. वह जगदीशपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिलीगुड़ी के निकट सालबाड़ी में मंगलवार को पुलिस की टीम ने छापेमारी की और इस फर्जी अफसर और उसके बॉडीगार्ड व ड्राइवर को गिरफ्तार किया.

पुलिसकर्मियों पर पिस्तौल तान दी…

पुलिस ने जब इस नटवरलाल को दबोचा तो इसने पुलिसकर्मियों पर पिस्तौल तान दी. इस दौरान दो फायर भी हुए और गोली एक सब इंस्पेक्टर को लग गयी. पिस्तौल छीनने के दौरान एक गोली खुद इस फर्जी अफसर को भी लग गयी. सिलीगुड़ी की डीडी सेल के अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया. इसकी खोज पुलिस को महीने भर से थी.

Also Read: VIDEO:’ऐ बाबा, यहां क्यों सोते हैं..’ तेजस्वी यादव पटना की सड़कों पर रात में निकले, गरीबों को कंबल से ढका
सचिवालय में पोस्टिंग बताता रहा…

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज पांडे रविवार को ही सिलीगुड़ी पहुंचा था. वह खुद को एडीएम बताता था और अपनी पोस्टिंग वो सचिवालय में बताकर लोगों को चूना लगाता था. फर्जी अफसर ने बकायदा एक अंगरक्षक और वाहन चालक भी अपने साथ रखा था. जब उसकी असलियत सामने आइ तो सभी हैरान रह गये.

तीन गोलियां चली…

छापेमारी के दौरान इस नटवरलाल ने अपने पिस्तौल से दो गाेली चलाई जिसमें एक गोली सब इंस्पेक्टर के पांव में लगी. जबकि दूसरी गोली थानेदार को लग सकती थी. वो बाल-बाल बच गये. पिस्तौल छीनने के ही क्रम में एक गोली राज पांडे को भी लग गयी. वो जख्मी है और उसका इलाज कराया गया. इस घटना ने सभी को हैरान किया है.

Next Article

Exit mobile version