कोलकाता/भागलपुर: खुद को भागलपुर का डिप्टी कलेक्टर बता नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के आरोपित को पकड़ने गये पुलिस अधिकारियों पर आरोपित ने फायरिंग कर दी. इसमें एसआइ जख्मी हो गये हैं. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपित भी जख्मी हुआ है.
गोली लगने से घायल SI रवींद्रनाथ सरकार सिलीगुड़ी कमिश्नरेट के प्रधाननगर थाना में पोस्टेड हैं. उन्हें माटीगाड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपित राज पांडेय भागलपुर के खरमनचक का रहनेवाला बताया जा रहा है. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल मिली है. ठगी में उसका साथ देने के आरोप में एक एसीपी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है.
दरअसल, बंगाल के प्रधाननगर थाने में राज पांडेय के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं. आरोप है कि वह खुद को बिहार के भागलपुर का डिप्टी कलेक्टर बता नौकरी का झांसा देकर कई लोगों से मोटी रकम ऐंठ चुका है.
वह सिलीगुड़ी में गाड़ी पर बिहार सरकार लिखा बोर्ड और नीली बत्ती लगाकर घूमता है. पुलिस को पता चला कि आरोपित माटीगाड़ा के दागापुर इलाके में स्थित एक फ्लैट में छिपा है. इसके बाद सोमवार रात को प्रधाननगर थाने के आइसी और एसआइ रवींद्रनाथ सरकार आरोपित को पकड़ने पहुंचे. आरोप है कि उन्हें देखते ही आरोपी ने फायरिंग कर दी. एक गोली एसआइ के पैर में जा लगी.