16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर बढ़े धोखाधड़ी के मामले, मकान बेचने के नाम पर लिए 35.62 लाख रुपये

डिफेंस कॉलोनी निवासी रंजीत कुमार से मकान बेचने के लिए पर 35.62 लाख रुपये ले लिये गये, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की गयी और न ही रकम वापस की जा रही है.

पटना. पटना जिले में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. कभी किसी को कोई दूसरे की जमीन अपनी बता कर बेच दे रहा है तो कोई रकम लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कर रहा है. इस तरह के केस जिले के प्राय: सभी थाने से सामने आ रहे हैं.

मकान बेचने के लिए पर 35.62 लाख रुपये ले लिये

कंकड़बाग थाने में भी इसी तरह का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें डिफेंस कॉलोनी निवासी रंजीत कुमार से मकान बेचने के लिए पर 35.62 लाख रुपये ले लिये गये, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की गयी और न ही रकम वापस की जा रही है. रंजीत कुमार ने छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कंकड़बाग थाने में केस दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

फ्लैट के नाम पर ले लिया 21.42 लाख रुपये

धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में शास्त्रीनगर थाने के पटेल नगर निवासी नेहा रानी से कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 21.42 लाख रुपये ले लिया. लेकिन तय अवधि बीत जाने के बाद भी फ्लैट नहीं मिला. नेहा रानी ने बुद्धा कॉलोनी थाने में कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. नेहा ने पुलिस को जानकारी दी है कि कंपनी से फ्लैट की कीमत 44.15 लाख रुपये में तय की गयी थी. इसके बाद तय राशि का 50 फीसदी 21.42 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया. कंपनी द्वारा चार साल के अंदर में फ्लैट हैंडओवर करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन समय बीतने के बावजूद उन्हें फ्लैट नहीं दिया गया. साथ ही केस करने के बाद उसे वापस लेने का भी दबाव बनाया जा रहा है.

Also Read: पटना के नालों पर से अतिक्रमण हटाने की होगी कार्रवाई, जांच के लिए सात विशेष दल गठित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें