12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिनिस्ट्रेटर जनरल ऑफ बिहार से मांगी गयी रंगदारी, फोन पर कहा- खूब काली कमाई की, पैसा दो वरना केस हो जायेगा

अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि 13 अप्रैल को सुबह 10:31 बजे जब वह कलेक्ट्रेट परिसर में बैठे हुए थे. इसी दौरान उनके मोबाइल पर रंगदारी के लिए एक फोन आया. जिस नंबर से कॉल आया था वह नंबर ट्रू कॉलर पर एएसआइ मोहम्मद खान के नाम से दिख रहा था.

पटना. एडमिनिस्ट्रेटर जनरल ऑफ बिहार अनिल कुमार सिन्हा से गुरुवार को एक अज्ञात नंबर से किसी शख्स ने फोन कर एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. कॉल करने वाले ने कहा कि खूब काली कमाई की है. एक लाख दो, वरना केस हो जायेगा. इस कॉल के बाद उन्होंने 50 हजार रुपये यूपीआइ के जरिये ट्रांसफर भी कर दिये. उन्होंने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत गांधी मैदान थाने में की है. साथ में विजिलेंस के निदेशक आलोक राज और होम डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी के साथ एडिशनल सेक्रेटरी को भी मामले की शिकायत की है. अनिल कुमार सिन्हा बताते हैं कि 15 से 20 बार फोन आने के बाद फोन करने वाले के द्वारा दिये गये यूपीआइ नंबर पर उन्होंने 50 हजार रुपये भेज दिये.

ट्रू कॉलर पर दिखा एक एएसआइ का नाम

पटना के गांधी मैदान थाना में शिकायत कराने पहुंचे अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि 13 अप्रैल को सुबह 10:31 बजे जब वह कलेक्ट्रेट परिसर में बैठे हुए थे. इसी दौरान उनके मोबाइल पर रंगदारी के लिए एक फोन आया. जिस नंबर से कॉल आया था वह नंबर ट्रू कॉलर पर एएसआइ मोहम्मद खान के नाम से दिख रहा था. अनिल कुमार के मुताबिक, कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह पटना एसएसपी रंगदारी सेल में हैं. रंगदारी मांगने वाले शख्स ने कहा कि आपने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर बहुत पैसा कमाया है. एक लाख रुपया नहीं देने पर आपके खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा.

फोन करने वाले की तलाश शुरू

एसएसपी पटना राजीव मिश्रा ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में प्रतीत हो रहा है कि किसी फ्रॉड ने रंगदारी सेल के नाम का दुरुपयोग किया है. फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गयी है.

Also Read: नये शिखर पर पहुंचा सोना-चांदी का भाव, तीन माह में चांदी 8700 रुपये प्रति किलो तक हुई महंगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें