बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा करना हुआ मुश्किल, सारे रिकॉर्डों को ऑनलाइन करेगा निबंधन विभाग

गैर कृषि कार्यों के लिए जमीन परिवर्तन करने का काम भी ऑनलाइन होगा. इसके लिए इंटीग्रेटेड लैंड रिकॉर्डस मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया जायेगा. बैंकिंग सेवाओं के आधार पर ये आधार से लिंक होगा. इस पूरे सिस्टम में बैंकों की तरह ट्रांजैक्शन भी सिक्योर बनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2024 8:19 AM

मनोज कुमार, पटना. निबंधन विभाग से सीधे जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन जुड़ेगा. इससे जमीन की खरीद-बिक्री के समय निबंधन विभाग में भी सत्यता की जांच हो जायेगी. इससे फर्जीवाड़े पर निबंधन विभाग के स्तर पर भी रोक लगायी जा सकेगी. साथ ही गैर कृषि कार्यों के लिए जमीन परिवर्तन करने का काम भी ऑनलाइन होगा. इसके लिए इंटीग्रेटेड लैंड रिकॉर्डस मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया जायेगा. बैंकिंग सेवाओं के आधार पर ये आधार से लिंक होगा. इस पूरे सिस्टम में बैंकों की तरह ट्रांजैक्शन भी सिक्योर बनाया जायेगा.

बिहार लैंड रिकॉर्ड्स मैनेजमेंट सोसायटी करेगा प्रबंधन

जानकारी के अनुसार इसका प्रबंधन बिहार लैंड रिकॉर्ड्स मैनेजमेंट सोसायटी के माध्यम से कराया जायेगा. इसके माध्यम से ऑनलाइन दाखिल खारिज, ऑनलाइन भू लगान भुगतान, जमाबंदी को अपग्रेड करने तथा आधार सीडिंग का भी काम होगा. चौथे कृषि रोड मैप में इसकी स्वीकृति दे दी गयी है. इसके तहत एक बार साॅफ्टवेयर का निर्माण किया जायेगा. इस साॅफ्टवेयर के रख-रखाव की प्रतिवर्ष जरूरत पड़ेगी. तृतीय कृषि रोडमैप से जमाबंदी कार्य का कंप्यूटराइजेशन कार्य किया गया था. इसके तहत ऑनलाइन दाखिल खारिज, भूमि दखल-कब्जा व ऑनलाइन भुगतान का कार्यकिया गया है.

Also Read: तीन करोड़ कैश, जमीन से जुड़े 100 दस्तावेज, बिहार में टॉपर घोटाले के किंगपिन के यहां छापेमारी में हुए बरामद

इंटीग्टरेड लैंड रिकॉर्डस मैनेजमेंट सिस्टम से कार्य भी होंगे

ऑनलाइन दखल-कब्जा प्रमाण पत्र, ऑनलाइन भूमि खेसरा मानचित्र तथा सभी राजस्व अभिलेखों को ऑनलाइन देखने और डाउनलोड करने की सुविधा होगी. कोर्ट केस, भू-अर्जन की कार्यवाही और अन्य आदेशों की जानकारी भी इस पर मिलेगी. ऑनलाइन भू-मापी तथा एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस के द्वारा अन्य विभागों से भी जोड़़ा जायेगा.

29 करोड़ 90 लाख रुपये किये जायेंगे खर्च

इंटीग्रेटेड लैंड रिकॉर्ड्स मैनेजमेंट सिस्टम के रख-रखाव की हर साल जरूरत पड़ेगी. इस पर 29 करोड़ 90 लाख रुपये पांच पांच वर्षों में खर्च किये जायेंगे. वर्ष 2023-24 में 1622.50 लाख तथा 2024 से 2028 तक प्रतिवर्ष 324.50 लाख रुपये प्रतिवर्ष खर्च किये जायेंगे. इसकी स्वीकृति दे दी गयी है. विभागीय लोगों की माने तो इस सिस्टम के बन जाने से जमीन की खरीद और बिक्री में होनेवाले 90 प्रतिशत मामले कम हो जायेंगे. जमीन मामले में सबसे बड़ी दिक्कत कागजों की उपलब्धता ही रही है. नकली दस्तावेज बनाकर एक ही जमीन कई लोग बेच देते हैं.

Next Article

Exit mobile version