सहरसा के नवहट्टा पीएचसी में फर्जीवाड़ा: पीएम मोदी, राहुल गांधी, राखी सावंत, डीएम एसपी समेत कई को लगायी वैक्सीन

Corona Vaccine सूचना वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पुष्टि करने में लग गया है कि यह सूची सही है या किसी कर्मचारी ने गलत किया है. सभी नामों के आगे उनके मोबाइल नंबर भी अंकित है, लेकिन सभी नंबर लगभग गलत है. एक ही मोबाइल नंबर कई नामों के आगे अंकित है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2021 12:28 PM

Bihar news: बिहार के सहरसा जिले के नवहट्टा पीएचसी से जुड़े वैक्सीनेशन के सेशन साइट कोविन की सूची में कई तरह की गड़बड़ियां उजागर हुई है. इस कंप्यूटराइज्ड पीडीएफ फाइल में पीएम नरेद्र मोदी, विपक के नेता राहुल गांधी, सेलिब्रेटी राखी सावंत, रणवीर कपूर, रानू मंडल, डीएम कौशल कुमार, एसपी लिपि सिंह को 24 अक्टूबर को फर्स्ट डोज देने की बात है.

गड़बड़ियों की सूचना के सामने आते ही लीपापोती भी शुरू हो गयी है. सूचना वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पुष्टि करने में लग गया है कि यह सूची सही है या किसी कर्मचारी ने गलत किया है. सभी नामों के आगे उनके मोबाइल नंबर भी अंकित है, लेकिन सभी नंबर लगभग गलत है. एक ही मोबाइल नंबर कई नामों के आगे अंकित है.

टीका लेनेवाले सभी लोगों के आगे एक ही मोबाइल नंबर

नरेद्र मोदी के नाम के आगे लिखा मोबाइल नंबर 99++++++++ ट्रू कॉलर में किसी राहुल का बताता है और पहुंच से बाहर बताता है तो लाभार्थी कौशल कुमार, लिपिसिंह व राखी सावंत के नाम के आगे एक ही मोबाइल नंबर 82++++++++ है, जो जांच करने पर अमान्य बताता है.

सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि हमारे यहां से ऐसा कही कुछ नहीं है. कोई गलत जानकारी दे रहा है. यहां का मामला नहीं है. अब तक ऐसा कोई कंप्लेन नहीं आया है. ऐसा यदि है, मामले की जांच होगी. ऐसा ही मामला कटिहार की एक लड़की का आया था. जांच में वह गलत निकला था.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version