Loading election data...

पटना: बालू खनन का ठेका दिलाने के नाम पर 3.5 करोड़ की ठगी, पैसा मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी

बिहार की राजधानी पटना में एक ठेकेदार से बालू खनन का ठेका दिलाने के नाम पर 3.5 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पटना के नितिन शर्मा ने उत्तर प्रदेश में बालू खनन का ठेका दिलाने के नाम पर ठगी की पुलिस से शिकायत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2023 5:10 PM

बिहार की राजधानी पटना में एक ठेकेदार से बालू खनन का ठेका दिलाने के नाम पर 3.5 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पटना के नितिन शर्मा ने उत्तर प्रदेश में बालू खनन का ठेका दिलाने के नाम पर ठगी की पुलिस से शिकायत की है. नितिन ने बताया कि लखनऊ के रहने वाले दो लोगों ने मुनाफा देने का वादा करके रुपये लिये. काफी समय के बाद जब उन्होंने अपने पैसे मांगे को आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली. पीड़ित ने पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में अपनी शिकायत दर्ज करायी है.

बालू खनन में मुनाफे का दिया था लालच

बुद्धा कॉलोनी के थानेदार नीहार भूषण ने बताया कि रुपये लेनदेन का विवाद है. नितिन शर्मा बुद्धा कॉलोनी में रहते हैं. वो ठेकेदारी का काम करते हैं. किसी माध्यम से उनकी पहचान लखनऊ में रहने वाले रघुवेंद्र दुबे और नितीश त्रिपाठी से हुई. दोनों पहले से बालू खनन के कारोबार से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बालू खनन का प्रोजेक्ट का आश्वासन दिया और राशि निवेश के लिए राजी किया. इसमें निवेश में 30 प्रतिशत फायदे की बात कही थी. नितिश शर्मा ने बताया कि उससे आरोपियों की बात में आकर 2017 और 2018 में रघुवेंद्र दूबे के व्यवसायिक खाते में तीन बार में 3.50 करोड़ रुपये भेज दिए. बाद में पता चला कि उन्होंने कोई बालू खनन के टेंडर का आवेदन ही नहीं किया. लिहाजा जब पैसे मांगे तो वो मुकर गए. साथ ही, जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया.

Also Read: बिहार: बिजली बिल की परेशानी होगी दूर, स्मार्ट मीटर को मोबाइल से कर सकेंगे कनेक्ट, आपको मिलेगा ये लाभ
चार से मांग रहे पैसा

पीड़ित नितिन शर्मा ने बताया कि उन्होंने पैसे वापस मांगने के लिए पिछले चार साल में कई बार बातचीत की कोशिश की. मगर, कभी सही से जवाब नहीं मिला. अंत में उन्होंने पुलिस से शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version