बिहार: शॉपिंग में लकी ड्रॉ जीतने का दिया झांसा, फिर नीट की तैयारी कर रही दो छात्राओं से ठग लिए 1.79 लाख रुपये

भावना ने बताया कि हम दोनों ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवायी गयी. दोनों ने दरभंगा में बैंक मैनेजर को फोन कर अपने खाता को ब्लॉक करवा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2023 12:04 AM

पटना. ऑनलाइन शॉपिंग में लकी ड्रॉ जीतने का झांसा देकर साइबर शातिरों ने नीट की तैयारी कर रहीं दो छात्राओं से 1.79 लाख रुपये की ठगी कर ली. दोनों छात्रा दरभंगा के पंडासराय की रहने वाली हैं व पटना में बोरिंग रोड के आनंदपुरी स्थित पीजी में रहकर पढ़ाई करती है. छात्रा सुमन सौर्य और भावना दीक्षित शुक्रवार को एक बड़ी ऑनलाइन कंपनी से कुछ कपड़े ऑर्डर किया था. दो घंटे बाद एक अंजान युवती का फोन आया, जिसने अपने आप को ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का रिजिनल हेड बताकर बात की.

फोन करने वाली युवती ने भावना दीक्षित के मोबाइल पर फोन कर कहा कि आपने जो दो कपड़े खरीदी हैं वह डिस्काउंट सेल में था. आपको कई ऑफर और लकी ड्रॉ मिले हैं. इसके बाद भावना ने कहा कि मेरी दोस्त सुमन सौर्य ने भी खरीदारी की है. इसके बाद फोन करने वाली युवती भावना और सुमन दोनों से ऑनलाइन शॉपिंग का बुकिंग आइडी मांगा.

इसके बाद मोबाइल नंबर और आधार कार्ड मांगा. थोड़ी देर बाद लकी ड्रॉ के नाम से युवती के पास एक लिंक आया, जिसे क्लिक करके के देखा तो उसमें बंपर लकी ड्रॉ और दोनों का नाम लिखा हुआ था. यह देख भावना और सुमन को लगा कि सच मैं लकी ड्रॉ की विजेता हूं. थोड़ी देर बाद दोनों के मोबाइल पर ओटीपी आया और दोनों ने फोन करने वाली युवती को ओटीपी बता दी. ओटीपी बताने के थोड़ी देर बाद ही दोनों के मोबाइल पर पैसा कटने का मैसेज आया. छह बार दोनों के खाते से 1.79 लाख रुपये की निकासी हो गयी.

Also Read: बिहार: पहले फोन किया, फिर महिला का फोटो लगा बनाया अश्लील वीडियो और कर दिया वायरल
साइबर क्राइम पोर्टल पर की शिकायत, बैंक खाता करा दिया लॉक

भावना ने बताया कि हम दोनों ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवायी गयी. दोनों ने दरभंगा में बैंक मैनेजर को फोन कर अपने खाता को ब्लॉक करवा दिया. खाता ब्लॉक होने की वजह से भावना के खाते में 11 हजार रुपये बच गये, लेकिन सुमन के खाते से पूरा 90 हजार रुपये और भावना के खाते 89 हजार रुपये की निकासी हो गयी. भावना ने बताया कि सुमन की फीस का पैसा था जो साइबर शातिरों ने ठग लिया.

Next Article

Exit mobile version