16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 60 लाख रुपये से अधिक की ठगी, फर्जी दस्तावेजों से हुआ खुलासा

विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना में एक के बाद एक कर कई मामले सामने आ चुके हैं. पटना में फर्जी कंपनी खोल लोगों को विदेश में नौकरी के सपने दिखाए जा रहे हैं और फिर ठग उनके रुपये लेकर गायब हो जा रहे हैं.

विदेश भेजने के नाम पर पटना में एक बार फिर से ठगी का नया मामला सामने आया है. इस बार शातिरों ने यूपी-बिहार के करीब 150 लोगों से 60 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है. इस बार शातिरों ने कुवैत और दुबई भेजने के नाम पर लोगों से पैसा ऐंठ लिया है. इस बात की जानकारी तब हुई जब लोग फ्लाइट का टिकट लेकर पटना कार्यालय पहुंचे. कार्यालय में ताला लटका हुआ था और जिस फोन नंबर से बात हो रही थी वह भी बंद था. इसके बाद सभी पीड़ित कोतवाली थाना पहुंच गये. पीड़ित लोगों ने बताया कि इस कंपनी की जानकारी सोशल साइट्स के जरिये मिली थी. नंबर भी उसी पर लिखा था. कंपनी का नाम सनसाइन इंटरप्राइजेज है, जो एसपी वर्मा रोड स्थित करपुरा हाउस में था.

प्रति व्यक्ति 55 से 60 हजार रुपये की ठगी

नालंदा के बिहारशरीफ निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि जून में उन्होंने सोशल साइट्स पर कंपनी का विज्ञापन देखा था. इसके बाद उस नंबर पर कॉल किया तो बात करने वाले शख्स ने मिलने के लिए पटना अपने ऑफिस बुलाया. वहां जाने के बाद सबसे पहले मेरा पासपोर्ट जमा करा लिया. फिर कुछ दिन बाद वीजा भेजा, जिसके बाद मैंने 30 हजार रुपये दे दिये. इसके बाद 4 जुलाई को फिर से बुलाया और कहा कि फ्लाइट का टिकट बनवाना है. जो बाकी का पैसा है वह दे दीजिए. दुबई और कुवैत के नाम पर प्रति व्यक्ति से 55 से 60 हजार रुपये लिया गया था.

यूपी के रहने वाले भी हैं कई लोग

मामले में पीड़ित लोगों ने बताया कि 17 तारीख की शाम पांच बजे तक कंपनी के लोगों से बात हुई है. कंपनी के लोगों ने कहा कि वह दिल्ली से फ्लाइट से पटना पहुंचने वाले हैं, लेकिन 10 बजे रात तक जब वो नहीं पहुंचे तो हम लोगों ने कॉल किया तो देखा कि मोबाइल स्वीच ऑफ है. बुंदेलखंड के रहने वाले देवराज सूर्या ने बताया कि उन्हें पांच जुलाई को विदेश भेजने के लिए टिकट भेजा था, इसके बाद समय बढ़ाते-बढ़ाते मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया. उनके साथ यूपी के कुल पांच लोग हैं. इसके अलावा और भी यूपी के लोग हैं जो ऑफिस के पास आये थे.

ऑफर लेटर, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट और इ-विजा थमाया

पीड़ितों ने बताया कि शातिरों ने ऑफर लेटर, इ-विजा, टिकट और पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी बनवाकर दिया है. लोगों ने जब इन कागजातों की जांच करवाई तो पता चला की सभी दसतवेज फर्जी हैं. ठगों ने पीड़ितों से पैसे भी ऑनलाइन मंगवाये थे. पसीडितों द्वारा जिस खाते पर पैसा भेजा गया है, वह सीमा देवी के नाम से रजिस्टर्ड है. सभी लोगों से उसी के खाते में पैसा मंगवाया गया है. गुरुवार से नंबर पर लगातार फोन किया जा रहा है, लेकिन सभी का मोबाइल बंद आ रहा है.

Also Read: बिहार: वाल्मीकि नगर के जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे अजगर, तेंदुआ और मगरमच्छ, लोगों में दहशत

सोशल साइट पर दिये गये विज्ञापन में न फंसे लोग

साइबर सेल थाना के अधिकारियों के अनुसार सोशल साइट पर विज्ञापन देख अक्सर लोग फंस जाते हैं. फ्रेंचाइजी, डिलरशीप और नौकरी दिलाने वाला फर्जी विज्ञापन साइबर शातिरों ने सोशल साइट्स पर फैला दिया है. इन सभी विज्ञापनों से बचें और किसी के झांसे में न आये. विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर अबतक कई लोगों से ठगी किया जा चुका है.

पहले भी गल्फ कंट्री भेजने के नाम पर ठगी

मालूम हो कि इससे पहले भी पटना के एसकेपुरी और कोतवाली थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर कई लोगों से ठगी हो चुका है. एसकेपुरी में दो मामले और कोतवाली में ऐसे तीन मामले आ चुके हैं, जिसमें बिहार, झारखंड, यूपी और बंगाल के तीन सौ से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की जा चुकी है. यह ठगी इराक व तंजानिया जैसे गल्फ देशों में नौकरी के लिए भेजने के नाम पर की गई है. इन सभी मामलों में अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें