Loading election data...

Patna: क्रेडिट कार्ड और बिजली अपडेट करने के नाम पर 2.40 लाख रुपये की ठगी

Cyber Fraud: राजधानी पटना के दो व्यक्तियों के साथ ही 2.40 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है.

By Prashant Tiwari | November 3, 2024 8:28 PM

Patna: क्रेडिट कार्ड और बिजली अपडेट करने के नाम पर दो लोगों से साइबर शातिरों ने 2.40 लाख रुपये की ठगी की है. इस संबंध में कंकड़बाग के आकाश और पत्रकार नगर के अजय ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. आकाश ने बताया कि उFraud of Rs 2.40 lakhसे एक अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बोल रहा है. उसने बताया कि बंपर ऑफर के साथ क्रेडिट कार्ड आया है. क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जोर करने लगा और फायदों के बारे में भी बताया. थोड़ी देर बात करने के बाद जब आकाश ने क्रेडिट कार्ड लेने के लिए मान गये तो शातिर ने डिटेल ले लिया और क्रेडिट कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए कन्फर्मेशन कोड के नाम पर ओटीपी पूछ लिया. ओटीपी बताते ही खाते से 1.10 लाख रुपये की निकासी हो गयी.

बिजली अपडेट के नाम पर 1.30 रुपये की निकासी

दूसरी ओर पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के अजय कुमार को शातिर ने अंजान नंबर से कॉल किया और कहा कि आपका बिजली बिल अपडेट नहीं है. अजय ने कहा कि दो दिन पहले ही मीटर रिचार्ज करवाये हैं. इसी का फायदा उठाकर शातिर ने कहा कि रिचार्ज करने के बाद अपडेट करना था, जो आपने नहीं किया है. इसके बाद अजय को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा. लिंक पर क्लिक कर उसने सारा डिटेल भरा, जिसके बाद ओटीपी आया जिसे डालते ही खाते से एक लाख रुपये की निकासी हो गयी.

इसे भी पढ़ें: CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर भड़के तेजस्वी, बोले- इनका काम जहर उगलना…

Next Article

Exit mobile version