बिटकॉइन में निवेश कर लाखों कमाने का आए मैसेज तो रहें सावधान, पटना के छात्र के साथ हुई घटना आपको कर देगी हैरान
पटना के युवक को साइबर बदमाशों ने क्रिप्टो करेंसी बिटकाॅइन में निवेश कर लाखों कमाने का प्रलोभन देकर 22 लाख रुपये की ठगी कर ली. युवक ने अपनी विधवा मां की एफडी को तुड़वा कर बिटकाॅइन में सारी रकम लगा दी.
पटना के शास्त्रीनगर थाने के राजवंशी नगर के ऑफिसर हॉस्टल में रहने वाले छात्र अमित राज भास्कर को साइबर बदमाशों ने क्रिप्टो करेंसी बिटकाॅइन में निवेश कर लाखों कमाने का प्रलोभन देकर 22 लाख रुपये की ठगी कर ली. अमित ने अपनी विधवा मां की एफडी को तुड़वा कर सारी रकम लगा दी. जब अमित को पैसा वापस नहीं मिला, तो उसने शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वाट्सएप पर आया था बिटकॉइन में निवेश करने का मैसेज
अमित पढ़ाई करने के साथ ही ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं. उनके वाट्सएप पर मैसेज आया कि वह बिटकॉइन में निवेश कर लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसके बाद अमित ने कोटा पैैक्स डॉटकॉम नाम की एक कंपनी की बेवसाइट पर बिनांस बैलेट के माध्यम से बिटकॉइन खरीदने के लिए लेन-देन किया. इस दौरान अमित ने अपना अकाउंट भी बनाया. उसी अकाउंट का उपयोग कर बेवसाइट से पैसा लगाने को कहा गया था.
22 लाख रुपये का किया निवेश
अमित ने 22 लाख रुपये का निवेश कर दिया और अपने बिटकॉइन को निकाल कर पैसा प्राप्त करने की कोशिश की, तो कंपनी ने ऐसा करने से रोक दिया और कहा गया कि तुम पैसा नहीं निकाल सकते हो. इसके बाद अमित को शक हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद उसने कंपनी के नंबर पर फोन किया. बेवसाइट पर कंपनी का पता फ्रांस का अंकित है. जब अमित ने बात की, तो उनलोगों ने और पैसे मांगे. लेकिन, अमित ने और पैसा लगाने से इन्कार कर दिया और कहा कि अब वह कानूनी कार्रवाई करेगा. इसके बाद वाट्सएप कॉल कर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को गोली मारने की धमकी दी गयी.
Also Read: IIT में अब होगी बीएड, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज की भी पढ़ाई, चार साल में मिलेगी डिग्री
इन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
अमित ने कंपनी से जुड़े मनीष पांडेय, रॉयल पटेल, विकास धाबी, असलेश चौहान आदि के खिलाफ में शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. साथ ही कोटापैक्स डॉटकॉम के मालिक, प्रबंधक व अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज करा दिया है.