16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक के बाद अब तंजानिया में नौकरी के नाम पर कोलकाता, बिहार व झारखंड के लोगों से ठगी, ऐसे बिछाया जाल…

इराक के बाद अब तंजानिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने बिहार, झारखंड, यूपी व कोलकाता के कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली है. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब सभी लोग तंजानिया जाने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे.

पटना. विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक कर तीन मामले में पटना में आ गये हैं. गुरुवार को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक नया मामला सामने आया है. इस बार इराक नहीं बल्कि तंजानिया यानी इस्ट अफ्रिका के देश में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की है.

कोलकाता से भागे-भागे पहुंचे पटना

इस ठगी का खुलासा तब हुआ, जब कोलकाता एयरपोर्ट पर लोग टिकट लेकर पहुंचे. अंतिम समय में एयरपोर्ट से पता चला कि टिकट कैंसिल है. यह सुन सभी दंग रह गये. वहीं से विदेश भेजने वाली कंपनी को फोन लगाया, लेकिन सभी का मोबाइल स्विच ऑफ था. उसी दौरान सभी ट्रेन पकड़ कर पटना के लिए रवाना हो गये. जनरल बोगी में सवार होकर जब कोतवाली थाना क्षेत्र के डाकबंगला स्थित जगत ट्रेड्स सेंटर के चौथे तल्ले पर स्थित निजी कार्यालय पहुंचे, तो देखा कि कार्यालय बंद है. वहां से बोर्ड भी गायब है. यही नहीं जब लोगों ने फोन लगाया, तो सभी के मोबाइल बंद है. इसके बाद पीड़ितों ने कोतवाली थाने में आवेदन दिया. कोलकाता के शेख बबलू हसन, शेख शहाबुद्दीन समेत बिहार, झारखंड व यूपी के कई लोगों से जालसाजों ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है.

प्रत्येक व्यक्ति से 60 हजार रुपये लिये

कोलकाता के शेख बबलू हसन ने बताया कि कोलकाता के ही एक दोस्त से पटना की कंपनी के बारे में पता चला था. इसके बाद पटना आकर सारी जानकारी ली. उस दौरान कंपनी में चार लड़कियां और दो से अधिक लड़के काम कर रहे थे. पूरा सिस्टम बैठा रखा था. इसके बाद धीरे-धीरे कर प्रत्येक व्यक्ति से 60-60 हजार रुपये लिये. 25 मार्च को पूरा पैसा देने के बाद उन्होंने टिकट भेजा और कहा कि पांच अप्रैल को कोलकाता से फ्लाइट है. जब बुधवार कोलकाता एयरपोर्ट गये, तो पता चला कि टिकट कैंसिल है. कंपनी वाले ने फर्जी वीजा भी भेजा है.

Also Read: पटना: छात्रा का बनाया फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट, फिर मोबाइल नंबर के साथ डाली अश्लील तस्वीर, जानें पूरी बात
इराक मामला : पासपोर्ट लौटाने के बदले जालसाज मांग रहे दस हजार रुपये

इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मामले में दो प्राथमिकी दर्ज हुई, जिसमें एक एसकेपुरी और दूसरा कोतवाली थाने में लेकिन अब तक किसी भी मामले में कार्रवाई नहीं की गयी है. गुरुवार को पीड़ित फिर से थाना पहुंचे और बताया कि जालसाज का मोबाइल अब भी ऑन है. यही नहीं बैंक खाता भी चालू है. जालसाज पासपोर्ट लौटाने के एवज में सभी से दस-दस हजार रुपये की डिमांड कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें