17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया: सरकारी स्कूलों में शुरू हो चुकी हैं कक्षाएं, बच्चों को अबतक नहीं मिली निःशुल्क किताबें, जानें कारण

गया जिले के सरकारी स्कूलों में सत्र 2023-24 की कक्षाएं शुरू हो गयी हैं. इन स्कूलों में पढ़नेवाले पहली से सातवीं कक्षा तक के बच्चों को सरकार द्वारा नि:शुल्क किताबें उपलब्ध करायी जानी है. नये सत्र के 20 दिन गुजरे गये हैं, लेकिन सभी बच्चों के पास किताबें विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं.

बिहार: गया जिले के सरकारी स्कूलों में सत्र 2023-24 की कक्षाएं शुरू हो गयी हैं. इन स्कूलों में पढ़नेवाले पहली से सातवीं कक्षा तक के बच्चों को सरकार द्वारा नि:शुल्क किताबें उपलब्ध करायी जानी है. नये सत्र के 20 दिन गुजरे गये हैं, लेकिन सभी बच्चों के पास किताबें विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं. जिले में करीब सात लाख 11 हजार पुस्तकें वितरण करने का लक्ष्य है. बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा गया जिले को एक लाख 58 हजार 700 किताबें दी गयी हैं. इसमें एक लाख 17 हजार 462 किताबें विभिन्न स्कूलों में बच्चों के बीच वितरित की जा चुकी हैं. विभाग ने शेष किताबों का वितरण दो दिनों के अंदर करने का निर्देश स्कूलों को दिया है. किताबें नहीं रहने से बच्चे अपने से ऊपरी कक्षा के छात्रों के साथ पुरानी किताबें साझा कर किसी तरह से पढ़ाई करने को विवश हैं. शिक्षकों को होमवर्क देने सहित अन्य परेशानियां आ रही है. विभाग द्वारा जिले के वजीरगंज, फतेहपुर, आमस व नगर निगम (उत्तरी) में एक से दो दिनों में चौथी व पांचवीं कक्षा की पुस्तकें उपलब्ध कराने की बात कही गयी है.

सिर्फ चौथी, पांचवीं व सातवीं की किताबें मिलीं

स्कूलों में चौथी, पांचवीं व सातवीं कक्षा की पाठ्य पुस्तकों का सेट वितरण किया जा रहा है. इसमें पांचवीं व सातवीं कक्षा की पाठ्य पुस्तकों का सेट ज्यादा तो चौथी कक्षा में पाठ्य पुस्तकों का सेट कम मात्रा में स्कूलों में बच्चों को उपलब्ध करायी गयी है. अभी बहुत सारे स्कूलों में बच्चों को किताबें नहीं मिली हैं. इससे पठन पाठन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: बिहार: गया में फर्जी अधिकारी बन घर में घुसे ठग, फिल्मी तरीके से उड़ाए 50 हजार और जेवर, भेद खुलते तान दी पिस्टल
कुछ प्रमुख स्कूलों में पुस्तक वितरण की स्थिति

जिले के विद्यालयों के नाम एवं पुस्तक वितरण की स्थिति

1 प्राथमिक विद्यालय आर्य कन्या (गया टाउन) -किसी भी कक्षा में पुस्तकें उपलब्ध नहीं

2 प्राथमिक विद्यालय सोहैपुर,एससी (मानपुर) -चौथी व पांचवीं कक्षा में पुस्तकों का सेट उपलब्ध, कुछ बच्चे वंचित

3 प्राथमिक विद्यालय कटोरवा (बोधगया) -पांचवीं कक्षा की पुस्तकों का सेट 70 फीसदी बच्चों को ही

4 प्राथमिक विद्यालय नीमा (डोभी) -चौथी व पांचवीं की पुस्तकों का सेट का किया उठाव

5 मध्य विद्यालय कशियाडीह (डुमरिया) -सातवीं व पांचवीं की पुस्तकों का सेट हुआ वितरण

6 प्राथमिक विद्यालय तेतरिया (डोभी) -बीआरसी से चौथी व पांचवीं का किया गया उठाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें