Loading election data...

बिहार में अब कैंसर व किडनी की दवाएं मुफ्त मिलेंगी! जानिये और किन गंभीर रोगों की दवाएं मिलेंगी नि:शुल्क…

बिहार में अब कैंसर और किडनी के रोगियों को इन बिमारियों की दवाएं मुफ्त में मिलेगी. सरकारी अस्पतालों में अब कई गंभीर बिमारियों की दवाओं को मुफ्त उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है. जानिये कौन सी दवाएं मिलेंगी मुफ्त

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2023 10:19 AM

Bihar Health News: बिहार के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को अब गंभीर बिमारियों की भी दवाएं मिलेंगी. अब कैंसर और किडनी की बिमारियों की दवाएं भी बाहर से नहीं खरीदनी होगी बल्कि सरकारी अस्पतालों में ही ये उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही बीपी और सुगर जैसी गंभीर बिमारियों की दवाइयों के भी प्रकार बढ़ाए जाएंगे. अब 300 तरह की दवाइयों का और इजाफा अस्पतालों में कराया जाएगा.

मिलेंगी अधिक तरह की दवाएं मुफ्त

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के अस्पतालों में कैंसर, किडनी, मनोरोग और डायलिसिस जैसी गंभीर बिमारियों का इलाज कराने के दौरान अब दवाएं भी नि:शुल्क ले सकेंगे. कई और बिमारियों की दवाइयों को मुफ्त में मुहैया कराने की व्यवस्था में सरकार जुटी है. नई दवाओं की सूची में मानसिक रोगियों के लिए 144 तरह की दवाइयां रहेंगी.

कुल 611 तरह की दवाएं अब मुफ्त

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक कोर कमिटी ने मुफ्त मिल रही दवाइयों पर मंथन किया था. इस दौरान कई ऐसी दवाइयों जिनकी खपत कम है उनपर भी विचार किया गया और कुछ ऐसी दवाइयां जो लोगों के लिए बेहद जरुरी है पर सूचि में नहीं है, उन्हें जोड़ा गया. अब नयी सूचि में 387 की जगह कुल 611 तरह की दवाएं रहेंगी. इससे जुड़ा एक संकल्प स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जारी भी किया है.

Also Read: Bihar Weather Today Live: बिहार के 10 जिले भीषण ठंड की चपेट में, पटना में बढ़ी कनकनी, जानें अपने जिले का हाल
https://www.youtube.com/watch?v=YFHmR1HMO5o
जानिये कौन सी दवाएं मिलेगी मुफ्त

महिलाओं और बच्चों की बीमारी से जुड़ी दवाइयों पर विशेष मंथन हुआ. बिहार में शिशु मृत्यु दर और मातृत्व दर अधिक है. इसे देखते हुए दोनों से संबंधित दवाओं को अधिक शामिल किया गया. कैंसर, किडनी रोग, थैलीसीमिया और बच्चों में जन्मजात होने वाली बिमारियों से जुड़ी दवाइयों व अन्य कई गंभीर रोगों की दवाइयां अब नयी सूचि में है. एनइएलएम के तहत 700 तरह की दवाओं को केंद्र सरकार ने शामिल किया है. जिनमें 622 तरह की दवाएं बिहार में मुफ्त मिलेगी. इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी और अधिक खर्चों से वो बच सकेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version