-
10 जून की रात को बोधगया के एक होटल में आयोजित हुआ शादी समारोह
-
दोनों ने चार साल पहले ही कर लिया था कोर्ट मैरेज, अब बने दंपती
-
सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खायीं
Gaya News: बोधगया. यूं तो तथागत की ज्ञानभूमि बोधगया के कई युवकों की ससुराल विभिन्न देशों में है और कई देशों की बहुओं की यहां परवरिश हो रही है. इनमें जापान पहले नंबर पर है. लेकिन, पिछले कुछ वर्षों से पश्चिमी देशों में फ्रांस की युवतियों का दिल बोधगया के युवकों पर आ रहा है और बोधगया भ्रमण के दौरान दोनों में दोस्ती व बाद में दांपत्य जीवन में बंधने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
पिछले महीने फ्रांस की एक युवती के साथ बोधगया के भागलपुर में रहने वाले एक युवक नागमणि ने भी कोर्ट मैरेज किया था. अब 10 जून की रात को बोधगया के एक होटल में फ्रांस की युवती के साथ बोधगया के कटोरवा गांव के रहने वाले रोहित कुमार ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की. सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खायीं और अग्नि को साक्षी मान कर सात फेरे भी लिये.
Also Read: गया में नयी बीमारी से चार की मौत, दहशत में ग्रामीण गांव छोड़ने को तैयार, जांच करने पहुंची मेडिकल टीम
जयमाला का कार्यक्रम हुआ और शादी समारोह में काफी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. हालांकि, रोहित कुमार ने चार साल पहले ही युवती के साथ कोर्ट मैरेज कर लिया था और चार वर्षों में फ्रांसीसी युवती कई मर्तबा बोधगया भी आ चुकी हैं. शादी से रोहित कुमार के घरवाले भी खुश हैं और शादी समारोह में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिये.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE