सुलतानगंज में दोस्त ने युवक की हत्या कर शव को झोपड़ी में रखकर लगा दी आग, पटना से एक आरोपी गिरफ्तार
भागलपुर के सुलतानगंज में दोस्त ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को एक झोपड़ी में रखकर आग लगा दिया.
भागलपुर : सुलतानगंज के आदर्श नगर निवासी दिनेश साह के पुत्र गोपाल कुमार (25) की अपराधियों ने रविवार रात हत्या कर शव को झोंपड़ी में रख कर उसमें आग लगा दी. घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
इधर, सोमवार को परिजनों ने कृष्ण गढ़ चौक पहुंच टायर जला कर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जाम के कारण मुंगेर-भागलपुर और तारापुर जाने वाले वाहनों का आवागमन ठप हो गया. मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
अधजला शव देख आक्रोशित हो गये परिजन
मृत युवक की मां रूको देवी, भाई गोविंद साह ने बताया कि गोपाल साह रविवार शाम अपने दोस्त खाजा कुमार के साथ निकला था. खाजा ने फोन कर उसे बुलाया था. रात तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो सुबह खोजबीन की गयी. सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पांच के दक्षिण स्थित एक खेत में झोंपड़ी में एक अधजले शव की सूचना मिली. भाई, मां और पिता वहां पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. घटनास्थल पर मिले मोबाइल का कवर देख परिजनों ने शव की पहचान की.
अहम बातें…
-
दोस्त ने युवक की हत्या कर शव जलाया
-
झोंपड़ी में अधजला शव देख आक्रोशित हुए लोग
-
लोगों ने की सड़क जाम, टायर जलाकर
-
डॉग स्क्वायड ने की जांच, घटना स्थल पर मिला चाबी व खून लगा ईंट
-
दोस्त खाजा कुमार व पटना से एक आरोपित गिरफ्तार
हत्या से सदमें में हैं परिजन
परिजनों ने बताया कि खाजा कुमार गोपाल का अच्छा दोस्त था. गांव में उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. वह घर-घर घूम कर गैस चूल्हा मरम्मत करता था. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंच कर नमूना लिया. वहीं डॉग स्क्वायड ने भी जांच पड़ताल की. विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएनए जांच के लिए शव का कुछ भाग पटना लैब भेजा जायेगा. विधि व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि मृतक के भाई गोविंद कुमार के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपित को पटना से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपित खाजा रविवार शाम करीब 7 बजे गोपाल को लेकर घटनास्थल स्थित झोंपड़ी पहुंचा था. खाजा ने ही दोस्तों के साथ मिल कर गोपाल के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से पुआल डालकर शव को जला दिया- बाबू राम, एसएसपी