12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tik-Tok पर हुई दोस्ती ने पत्नी को बना दिया बेवफा, घर से लाखों रुपये लेकर प्रेमी के साथ भागी विवाहिता

Bihar crime news: भागलपुर में सोशल साइट पर वीडियो बनाते-बनाते एक दूसरे से दोस्ती हुई दोस्ती. जिसके बाद प्रेम में आकर पत्नी ने अपने पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ फरार हो गयी. मामला जोगसर थाना क्षेत्र का है.

भागलपुर: सोशल साइट पर वीडियो बनाते-बनाते एक दूसरे से दोस्ती हुई. प्रेम में आकर पत्नी ने अपने पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ फरार हो गयी. मामला जोगसर थाना क्षेत्र के बुढ़ानाथ महंत लेन का है. यहां रहने वाले बाली मंडल ने मामला दर्ज कराया है.

घर का सारा सामान लेकर भागी बेवफा पत्नी

आवेदन में कहा है की मेरी पत्नी ममता देवी उर्फ शोभा देवी को लेकर दिनेश सोनी भाग गया है. इन दोनों ने घर के सभी जेवरात, नकद साढ़े तीन लाख रुपया एवं जमीन व एलआइसी का सारा कागज अपने साथ लेकर फरार हो गये हैं. घर में रखा गैस व बैंक का पासबुक व आधार कार्ड भी अपने साथ लेकर चली गयी है. आगे आवेदन में इन्होंने कहा है की घर में बुढ़ी मां है. हम राजमिस्त्री का काम कर वापस घर आये तो देखा सारा सामान गायब है. इसके बाद पत्नी को खोजना शुरू किये, लेकिन वह नहीं मिली.

घंटों मोबाइल पर लगी रहती थी

पत्नी अक्सर दिनेश सोनी से मोबाइल पर करीब डेढ़ साल से बात कर रही थी. एक साल पहले पत्नी ने बताया की दिनेश मेरा जीजा है. इनका देहरादून में सोना-चांदी की दुकान है. पत्नी ने दिनेश व इसके दुकान को फोटो भी दिखाया. वाट्सअप पर देखे तो जीजा का नाम दिनेश सोनी आया. इसके बाद पत्नी ने कहा की जीजा जी सोना चांदी का दुकान खोल कर देंगे क्योंकि आपके कमर में दर्द रहता है. इससे आपको मिस्त्री का काम नहीं करना पड़ेगा. मेरे पत्नी दिनेश को लाखोंं रुपया दी. एक माह पहले दिनेश मेरे घर पर आया और सोना-चांदी का जेवरात दिखाने के लिए कहा. साथ ही कहा की आप दुकान खोजना शुरू करें. यह कह वह मेरे घर में एक माह तक रहा. कुछ दिन के बाद दिनेश ने मुझे रात में एक दुकान भी दिखाया और कहा यही दुकान खोलेंगे. इसके बाद वह रात में ही सारा सामान लेकर भाग गया.

टिकटॉक पर बनाती थी वीडियो

आगे आवेदन में इन्होंने कहा की मेरी पत्नी और दिनेश टिकटॉक पर वीडियो बनाया करती है. यही से दोनो एक-दूसरे से जुड़े थे. पत्नी इसकी बातों में आकर उसके साथ चली गयी है. हमें भय है की दिनेश उसकी हत्या कर सकता है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें