15 जनवरी की आधी रात से थम जायेंगे ट्रकों के पहिये, ओनर्स जायेंगे हड़ताल पर
अब जब तक 14 चक्के और इससे अधिक बड़े ट्रकों से बालू-गिट्टी की ढुलाई का इजाजत नहीं मिलती, तब तक हड़ताल पर डटे रहेंगे.
पटना . सरकार द्वारा अपनी मांगों पर विचार नहीं किये जाने से नाराज ट्रक ओनर्स ने 15 जनवरी की मध्य रात्रि से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया.
वादे के अनुरूप कैबिनेट की बैठक में बड़े ट्रकों से बालू-गिट्टी की ढुलाई से संबंधित प्रस्ताव नहीं लाये जाने से नाराज ट्रक मालिकों ने मंगलवार को बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया.
बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के पटना जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने हमारी मांगों पर विचार के लिए एक सप्ताह का समय लिया था.
लिहाजा, हमलोगों ने सात जनवरी से प्रस्तावित हड़ताल टाल दी थी, लेकिन मांगें नहीं मानी गयीं. अब जब तक 14 चक्के और इससे अधिक बड़े ट्रकों से बालू-गिट्टी की ढुलाई का इजाजत नहीं मिलती, तब तक हड़ताल पर डटे रहेंगे.
Posted by Ashish Jha