13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से इन लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज, नये रजिस्ट्रेशन के बिना दिया जाएगा बूस्टर डोज

पटना में कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज आज से लगना शुरू हो जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अभी इसे सिर्फ हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोगों को लगाया जायेगा

पटना में कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज सोमवार से लगना शुरू हो जायेगा. इसे एहतियात के तौर पर लगाया जायेगा. अभी इसे सिर्फ हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोगों को लगाया जायेगा, जिन्हें कोई गंभीर बीमारी भी है. एहतियातन या बूस्टर डोज के तौर पर उन्हें ही दी जायेगी, जिन्हे दूसरा डोज लिये हुए नौ माह बीत चुके है. जिले में 10 जनवरी तक ऐसे कुल 57498 लोग है, जिन्हे तीसरा डोज लगाने का टारगेट रखा गया है. इसमे हेल्थ केयर वर्करों की संख्या सबसे ज्यादा 31273 है. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर है, जिनकी संख्या 18616 है. वही, 60 प्लस आयु वर्ग शरेणी में 7609 लोग है, जिन्हे वैक्सीन का तीसरा डोज लगना है. इन सभी लोगों के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज जा चुका है.

किसी भी सेंटर पर जाकर ले सकते है तीसरा डोज

तीसरा डोज जिले में शहरी क्षेत्र के 48 सेटरों, ग्रामीण क्षेत्र के सभी पीएचसी और अनुमंडलीय अस्पतालों में लगेगा. इनमे पटना एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस, पॉलिटेक्नक कॉलेज पाटलिपुत्र, पाटलिपुत्र स्पोट्स कांप्लेक्स, गुरुनानक भवन, गर्दनीबाग अस्पताल, राजकीय राजेद्र नगर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर, जीजीएस पटना सिटी आदि प्रमुख है. कोई भी व्यक्त नजदीकी सेटरों पा जाकर इसे ले सकता है. जिन्होने जो वैक्सन पूर्व में ली थी, वही वैक्सन तीसरे डोज के रुप में दिया जायेगा.

ऑनलाइन भी बुक कर सकते है अपना स्लॉट

कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज लेने के लिए ऑनलाइन भी स्लॉट बुक करवा सकते है. अपने मोबाइल नंबर से कोविन पोर्टल पर लॉग इन करते ही जिनका नौ माह पूरा हो चुका है उन्हें तीसरा डोज के स्लॉट बुकिंग का विकल्प दिखेगा. यहां से अपने पसंदीदा सेंटर में अपनी सुविधा के मुताबिक स्लॉट बुक कर सकते है.

Also Read: कोरोना डेल्टा को रिप्लेस करने लगा ओमिक्रॉन वायरस, टीका लेने वाले मरीजों में एंटी बॉडी व टीसेल अप्रभावी
वैक्सीन सेंटरों पर तीसरे डोज वालों को अलग इंतजाम

जिले के सभी सेंटरों पर जहां तीसरा डोज लगाया जायेगा, वहां इसे देने के लिए अलग से काउंटर बनाये जायेगे. खासतौर से बुजुर्ग को कोई दिक्कत नहीं हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जायेगा. कोरोना के नये खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टैसिंग के नियमों का पालन करते हुए वैक्सीनेशन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें