पति की बेवफाई से निराश थी पत्नी, गले में फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या
पत्नी ने इस बात को लेकर पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन पति मानने को तैयार नहीं था. पत्नी का समझाना उसे नागवार गुजरा और वो पिछले दिनों पत्नी को छोड़कर घर से भाग गया. इधर पति से नाराज पत्नी ने अपनी जान दे दी.
जहानाबाद. पति का पराई औरत से अवैध संबंध होना एक पत्नी को इतना निराश कर दिया कि वो गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. घटना जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी दौलतपुर इलाके की है. इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों और आस-पास के लोगों को हुई. उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. तमाम पक्षों से पूछताछ की जा रही है.
पिछले दिनों हुआ था पति-पत्नी में विवाद
बताया जाता है कि महिला के पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबध था. वह अक्सर छिपकर उस औरत से बात किया करता था, लेकिन इस बात की जानकारी उसकी पत्नी को नहीं थी. एक दिन उसे इस बात का पता चल गया. इसके बाद वह इस बात को लेकर परेशान रहती थी. पत्नी ने इस बात को लेकर पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन पति मानने को तैयार नहीं था. पत्नी का समझाना उसे नागवार गुजरा और वो पिछले दिनों पत्नी को छोड़कर घर से भाग गया. इधर पति से नाराज पत्नी ने अपनी जान दे दी.
बच्चे ने बतायी मरने की वजह
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामजी साव के बेटे विजय साव और बहू पूनम देवी अपने परिवार के साथ जहानाबाद में रहते थे. बुधवार को बच्चों को पूनम ने स्कूल भेज दिया और खुद गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पूनम के बेटे ने बताया कि पापा किसी महिला से हमेशा फोन पर बात किया करते थे. इसी बात को लेकर मम्मी अक्सर पापा से नाराज रहती थी. बुधवार की सुबह जब हम स्कूल चले गये, तब मम्मी ने अपनी जान दे दी. मोहल्ले के लोगों का भी कहना है कि मोबाइल ने पति पत्नी के बीच दूरियां बनाई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.